‘कभी अलविदा न कहना’ फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान का बेटा अर्जुन याद है? देखिए अब वो कैसा दिखता है

Ishi Kanodiya

2006 में आई फ़िल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ याद तो होगी ही. उस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान और प्रीति ज़िंटा का बेहद क्यूट और प्यारा बेटा, अर्जुन याद है?  

आपको बता दूं ये एक्ट्रेस, अहसास चन्ना है. यक़ीन नहीं हो रहा? कोई बात नहीं, बहुतों को नहीं होता है.  

instagram

अहसास ने महज़ 4 साल की उम्र से एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. 2004 में आई हॉरर फ़िल्म ‘वास्तु शास्त्र’ से उन्होंने रोहन का क़िरदार निभाया था और ख़ूब तालियां बटोरी थी.  

scoopwhoop

ये भी पढ़ें: ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ का ‘लड्डू’ याद है? जानिए आजकल कैसे हैं उसके हाल-चाल

इसके अलावा ‘माय फ़्रेंड गणेशा’ फ़िल्म में भी लोगों ने उनको ख़ूब पसंद किया था. इसमें भी उन्होंने आशु नाम के एक लड़के का किरदार निभाया था.  

sify

अहसास ने अपने करियर की शुरुआत में कई सारे लड़के के किरदार निभाए हैं. इस पर उनका कहना था कि उनके लिए एक्टिंग सबसे ज़्यादा मायने रखती है और सबको पता ही है मैं एक लड़की हूं.   

अहसास ने पहली बार एक लड़की का किरदार एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क़सम से’ में छोटी गंगा वालिआ के रूप में किया था.   

scoopwhoop

16 की उम्र में  TVF Girliyapa के एक गाने से अपना डिजिटल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने Girls HostelKota FactoryHostel Daze जैसी कई वेब सीरीज़ की हैं.  

हाल ही में उन्होंने Girls Hostel और Kota Factory के दूसरे सीज़न के लिए शूटिंग ख़त्म की थी. अहसास इन दिनों वेब सीरीज़ में छाई हुई है.  

ये भी पढ़ें: 90’s के शो ‘सोन परी’ के एक्टर्स आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं? 

अहसास अभी कोरोना पॉज़िटिव हो गई हैं और घर पर ही अपना ध्यान रख रही हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”