कोरोनाकाल(CoronaVirus) में बॉलीवुड(Bollywood) सेलेब्स का दूसरा घर बन चुका मालदीव्स(Maldives) ऐसे ही लोगों को बहुत भाता था मगर जब फ़िल्मीं सितारों कि वो ख़ुद पहली पसंद बन जाए तो उसे अनदेखा करना और मुश्किल हो जाता है. आप को तो ध्यान ही होगा कि सेलेब्स के इंस्टा पेज पर नीले समुद्र, नील आसमान की सुंदर- सुंदर तस्वीरें. जितनी सुंदर तस्वीरें उतना ही महंगा ख़र्च.
ये भी पढ़ें: White Beaches के लिए फ़ेमस मालदीव से जुड़े ये 15 फ़ैक्ट्स आपको यहां जाने के लिए मजबूर कर देंगे
1. Soneva Fushi
मालदीव्स के सबसे लक्ज़री रिसोर्ट में से एक Soneva Fushi में हर कोई छुट्टी मनाना चाहेगा. इस सुंदर रिसोर्ट पर कटरीना कैफ़, वरुण धवन, मौनी रॉय, पटौदी फ़ैमिली जैसे कई स्टार्स एन्जॉय करते देखे गए हैं.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 1,48,232 लाख रूपये है.
2. InterContinental Maldives Maamunagau Resort
समुद्र के किनारे यह सुन्दर रिसोर्ट मानों जन्नत का टुकड़ा हो. यहां आपको सारी सुख- सुविधाएं मिलेंगी. टाइगर श्रॉफ़ को यहां पर छुट्टियां मनाते अक्सर देखा गया है.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 94,000 हज़ार रुपये है.
3. W Maldives
इस जगह की ख़ास बात है यहां के प्राइवेट इंफिनिटी पूल्स है. मतलब क्या सुन्दर जगह है. इस जगह पर तारा ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया था.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 99,000 हज़ार रुपये है.
4. Grand Park Kodhipparu
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को इस सुंदर रिसोर्ट में एन्जॉय करते देखा था.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 45,000 हज़ार रुपये है.
5. LUX South Ari Atoll Resort & Villas
Dhidhoofinolhu के द्वीप पर बेस इस रिसोर्ट को जो देख ले वो यहां पर रुकना चाहेगा. एक्ट्रेस, रकुल प्रीत को यह देखा गया था.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 85,000 हज़ार रुपये है.
6. Taj Exotica Resort and Spa
दुनिया के सबसे बड़े लैगून के बीच यह रिसोर्ट बना हुआ है.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 70,000 हज़ार रुपये है.
7. Mövenpick Resort Kuredhivaru
सफ़ेद रेत, नीला आसमान, नीला समुद्र इस सुंदर रिसोर्ट पर नेहा धूपिया को फ़ैमिली के साथ चिल करते हुए देखा गया था.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 70,000 हज़ार रुपये है.
8. The Westin Maldives Miriandhoo Resort
जाह्नवी कपूर को इस रिसोर्ट में अपने फ्रेंड्स के साथ चिल करते हुए देखा गया था.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 54,000 हज़ार रुपये है.
9. Cheval Blanc Randheli
आलिया भट्ट, आकांशा कपूर और बहन शाहीन भट्ट को यहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आयी थीं.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 2.7 लाख रुपये है.
10. Sun Siyam Iru Veli
बॉलीवुड स्टार किड, अनन्या पांडेय को कई बार इस रिसोर्ट में देखा गया है.
इस रिसोर्ट में एक रात रुकने की क़ीमत लगभग 75,000 रुपये है.