आईला जुड़वां? इन जनाब की शक्ल से हुबहू मिल रहा है ‘गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ का लुक

Sanchita Pathak

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान ख़ुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज़ हो चुकी है. फ़िल्म के ट्रेलर ने तो ग़ज़ब धमाल मचाया था, वीकेंड है फ़िल्म भी देख लीजिए, अच्छी है, रिव्यू मास्टर बोल रहे हैं.


हां तो फ़िल्म में अमिताभ का लुक तो देखा ही होगा.  

India Today

अमिताभ के लुक से डिट्टो मिलते-जुलते एक जनाब की तस्वीर सामने आई है. 

Hindustan Times

दिल्ली के ब्लॉगर, Mayank Austen Soofi ने 2019 में पुरानी दिल्ली में इस शख़्स की तस्वीर खींची थी. Soofi ने ही इस बात की जानकारी दी.

शूजीत सरकार की इस फ़िल्म में अमिताभ ने लखनऊ के एक शख़्स का किरदार निभाया है जो अपनी हवेली को लेकर बहुत पज़ेसिव हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”