KBC में पूछा गया था 6.4 लाख के लिए रामायण से जुड़ा ये सवाल, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

Vidushi

This Ramayana Question Was Asked in KBC : मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) हमेशा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बज़ क्रिएट कर देता है. इसका सीज़न 15 कुछ ही समय पहले एयर होना शुरू हुआ था और इसे ऑडियंस का ढेर सारा बहुत प्यार मिल रहा है. केबीसी ने कई लोगों की ज़िन्दगी बना दी और उन्हें पैसा और शोहरत दोनों दी.

india today

ये भी पढ़ें: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये

कुछ ऐसा ही सपना राजस्थान (Rajasthan) के बारमर में रहने एक वाले कंटेस्टेंट रुगनाथ राम (Ragunath Ram) केबीसी में लेकर आए थे. रुगनाथ राम प्रोफ़ेशन से एक कारपेंटर हैं, वो अमिताभ बच्चन के अपोज़िट हॉटसीट पर बैठे और बड़ी ही बुद्धिमानी से गेम को खेला. 34 वर्षीय रुगनाथ ने ख़ुलासा किया कि वो अपनी उच्च पढ़ाई घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते जारी नहीं रख पाए. वो 19 साल से बतौर कारपेंटर काम कर रहे हैं.

zee news

हालांकि, ‘KBC 12’ में रघुनाथ राम को 6.40 लाख रुपए जीतने से कोई नहीं रोक पाया था. जो सवाल उनसे पूछा गया था, वो रामायण से जुड़ा था. क्या आपको इसका जवाब पता है?

सवाल था-

रामायण के मुताबिक, रावण की तलवार का नाम क्या था?

A- चंद्रहास

B- शारंग

C- पौंड्र्

D- मणिपुष्पक

बिना किसी देरी के रुगनाथ राम ने इसका सही जवाब बता दिया था. इसका सही जवाब था A- चंद्रहास.

youtube

ये भी पढ़ें: KBC में 12 साल का बच्चा नहीं दे पाया ‘महाभारत’ से जुड़े 1 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब, क्या आपको पता है?

रुगनाथ अपनी पत्नी को बुलाते हैं ‘दयाबेन’

अमिताभ बच्चन ने इस दौरान उनका वीडियो दिखाया, जिसमें वो अपनी पत्नी को ‘दयाबेन’ बुलाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो ख़त्म होने के बाद उन्होंने रुगनाथ से पूछा कि वो अपनी पत्नी का नाम क्यों नहीं लेते हैं. तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां कल्चर नहीं है पत्नी का नाम लेना, इसलिए मैं उन्हें ‘दयाबेन’ के नाम से बुलाता हूं. बिग बी इस बात को सुनकर काफ़ी ख़ुश हुए थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मां-बाप हैं दिग्गज कलाकार… करियर में हुई सिर्फ़ 5 फ़िल्में हिट, पहचानिए इस सुपर क्यूट बच्चे का नाम
KBC 15 में 8 साल के विराट से पूछा गया था भगवान कृष्ण से जुड़ा ये सवाल, क्या जानते हो सही जवाब?
KBC 15: Big B ने 25 लाख के लिए पूछा इतिहास से जुड़ा कठिन सवाल, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 15: क्या आप ‘महाभारत’ से जुड़े सवाल को सुलझा सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे हुए हैरान 
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब