This Actor Is Not A Fan Of RRR And Pushpa: बॉलीवुड में शुरू से ही हीरो की मर्दानगी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने वाली फ़िल्में पसंद की गई हैं. फिर चाहे अमिताभ के एंग्री मैन की छवि की बात हो या फिर शाहिद कपूर के हाइपर मैन के अवतार को दिखाती ‘कबीर सिंह’ की.
‘पुष्पा’ (Pushpa) और RRR भी इसी तरह की फ़िल्में हैं. ‘पुष्पा’ को तो नेशनल अवॉर्ड मिला है और ‘आरआरआर’ को इंटरनेशनल. इनकी कमाई भी करोड़ों रुपये में रही और दर्शकों ने भी इन दोनों ही मूवी को पसंद किया.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, टीवी पर मशहूर बनने के बाद बनीं पॉलिटिशियन
इस एक्टर को नहीं पसंद ये फ़िल्में
मगर करोड़ों फ़ैंस वाली इस मूवी को एक वेटरन एक्टर ऐसा जो पसंद नहीं करता. यही नहीं इन अवॉर्ड विनिंग मूवीज़ को उसने आज तक देखा भी नहीं है. ये बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. इन्होंने भी ख़ुद कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! कभी मज़दूरी की, तो कभी सड़कों पर बेचे पेन, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार
ये बताई वजह
ये कोई और नहीं बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हैं. इन्होंने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि क्यों उन्होंने ये फ़िल्में पसंद नहीं हैं. नसीरुद्दीन ने इस बारे में बात करते हुए कहा-’मेन्स की इनसिक्योरिटी बढ़ रही है’. इसीलिए Hyper-Masculinity वाली फ़िल्में ज़्यादा पसंद की जा रही हैं. Marvel की फ़िल्मों में भी पावरफ़ुल सुपर हीरोज़ को इसीलिए पसंद किया जा रहा है. अब यही भारत में हो रहा है.’
बोले- ‘ऐसी फ़िल्में देखने कभी ना जाऊं.’
नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि उन्होंने ‘पुष्पा’ और ‘आरआरआर’ फ़िल्में देखना शुरू की थीं, लेकिन देख नहीं पाए. इनमें थ्रिल के अलावा कुछ है ही नहीं. हालांकि उन्होंने मणिरत्नम की फ़िल्म Ponniyin Selvan ज़रूर देखी. ये उन्हें पसंद भी आई. उन्होंने कहा कि मणिरत्नम उम्दा फ़िल्ममेकर हैं और उनकी फ़िल्मों में कोई एजेंडा नहीं होता. अंत में उन्होंने कहा कि ‘मैं ऐसी फ़िल्में देखने कभी ना जाऊं.’
क्या नसीरुद्दीन साहब से सहमत हैं? अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें.