सामने आया है ‘Thugs of Hindostan’ का पोस्टर… ये देखने के बाद फ़िल्म का इंतज़ार करना बड़ा मुश्किल हो गया है

Kratika Nigam

फ़िल्म ‘Thugs of Hindostan’ का पोस्टर रिलीज़ हो गया है. इस पोस्टर में आमिर ख़ान, कटरीना कैफ़, फ़ातिमा सना शेख़ और अमिताभ बच्चन एक अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. इससे पहले फ़िल्म का Motion Poster रिलीज़ कर सभी किरदारों की जानकारी दी गई थी.

इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ‘ख़ुदाबख़्श’ का किरदार निभा रहे हैं.

net

फ़िल्म में आमिर ख़ान फ़िरंगी का किरदार निभा रहे हैं.

com

फ़ातिमा सना शेख़ ‘ज़फ़ीरा’ को रोल में नज़र आएंगी.

twimg

कटरीना कैफ़ ‘सुरैया’ के रोल में बहुत ख़ूबसूरत लग रही हैं.

india

जॉन क्लाइव के कैरेक्टर का भी मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ था.

spotboye

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म की कहानी Thugs of Hindostan फ़िलिप टेलर्स के उपन्यास ‘Confession Of Thugs’ पर आधारित है. फ़िल्म का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. आपको बता दें कि फ़िल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज़ होगा, लेकिन फ़िल्म के लिए दिवाली तक का इंतज़ार करना पड़ेगा.

Source: aajtak.intoday.in

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”