Tiger 3 Broke Would Break These Movies Records: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘टाइगर 3 (Tiger 3)’ को रिलीज़ होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. दिवाली पर धमाके की तरह रिलीज़ होगी सलमान खान की फ़िल्म ‘टाइगर 3’, जिसके लिए फ़ैंस अभी से बहुत ही ज़्यादा एक्ससाइटेड हैं. रिलीज़ के पहले ही फ़िल्म ने 4.2 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है. अब तक इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग में 1,40,000 टिकट बिक चुकी है. चलिए इसी क्रम में हम आपको बताएंगे कि टाइगर 3 इस साल एडवांस बुकिंग में किन फ़िल्मों को मात दे सकती है.
ये भी पढ़ें: नवंबर महीने में फ़ैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाका, रिलीज़ होंगी ये 12 फ़िल्में और वेब सीरीज़
Tiger 3 Can Beat These Bollywood Movies In Advance Booking-
1- ओह माय गॉड (2023)
2023 की चर्चित फ़िल्मों में से एक फ़िल्म (ओह माय गॉड) के लीड एक्टर अक्षय कुमार, यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी थे. अमित राय द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म की रिलीज़ से पहले 72,500 टिकट्स बिक चुकी थी.
2- आदिपुरुष (2023)
कॉंट्रोवर्सी से भरपूर बॉलीवुड फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ 2023 की सबसे बड़ी फ़्लॉप साबित हुई थी. इस फ़िल्म के डायलॉग्स और सीन्स पर भी खूब विवाद उठा था. बता दें कि रिलीज़ से पहले इस फ़िल्म के 2.85 लाख टिकट्स बिक चुकी थी.
3- जवान (2023)
शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘जवान’ ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े थे. एटली कुमार द्वारा बनाई गई फ़िल्म की रिलीज़ से पहले 5.57 लाख टिकट्स बिक चुके थे. ये एडवांस बुकिंग अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
4- पठान (2023)
फ़िल्म ‘पठान’ शाहरुख़ खान की 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर हिट थी. इस फ़िल्म की रिलीज़ के पहले 5.56 लाख टिकट्स बिक चुकी थी. दूसरी तरफ शाहरुख़ खान की दूसरी फ़िल्म ‘जवान’ ने उनकी ही फ़िल्म रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
5- गदर 2 (2023)
सनी देओल स्टारर फ़िल्म ‘गदर 2’ फ़िल्म जवान के साथ मुक़ाबले में थी. इस फ़िल्म की 2.74 लाख मूवी टिकट्स बिक चुकी थी.
ये भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा की वो 5 सबसे बड़ी फ़्लॉप फ़िल्में, जिन्हें 100 करोड़ रुपये से अधिक का लॉस हुआ था