1998 में सलमान खान ने राजस्थान में पाए जाने वाले ‘दुर्लभ’ काले हिरन का शिकार किया था. इस घटना के 20 साल बाद उस केस का फ़ैसला आया है. पिछले 20 सालों से सलमान खान जोधपुर पुलिस थाने में हाज़री देने आते रहे हैं. इस मामले में फ़ैसला सुनाते हुए अदालत ने सलमान को 5 साल की सज़ा दी और बाकी सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया.
इस ख़बर के आते ही जहां भाई Fans काफ़ी निराश हुए, वहीं ट्विटर पर लोग अलग ही मौज में थे. भाई Fans की सोच से अलग ट्विटर सेना इस फ़ैसले पर ख़ूब मज़े ले रही थी.
ये रहे कुछ ट्वीट्स:
Judge : You are found guilty.
Salman Khan : Sir sachi, uss dinn gaadi driver chala raha tha.Judge : abe dusra case chal raha hai.#BlackBuckPoachingCase— Sneha Singh (@SnehaSingh___) April 5, 2018
क्या लगता है, सलमान को Bail मिलेगी?