कौन थे टाइगर श्रॉफ के नाना, जिन्होंने लड़ी थी World War 2 की लड़ाई, वायरल हुईं तस्वीरें

Nikita Panwar

(Tiger Shroff’s Grandfather Ranjit Dutt Old Pics)– बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ़ के नाना रणजीत दत्त की तस्वीरें सोशल मीडिया की गलियारों में जमकर वायरल हो रही हैं. जी हां, बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं जिनके पूर्वजों को हम शायद नहीं जानते होंगे. लेकिन टाइगर श्रॉफ के नाना का दुनिया में योगदान बहुत अहम रहा है. हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ़ की मां ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने पिता रणजीत दत्त को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने अपने पिता की कुछ दुर्लभ तस्वीरें शेयर की हैं. चलिए टाइगर श्रॉफ के नाना रणजीत दत्त की पुरानी तस्वीरें देखते हैं-

ये भी पढ़ें: 9 तस्वीरें टाइगर श्रॉफ़ की आलीशान गुफ़ा, यानि उनके नए ख़ूबसूरत घर की

चलिए देखते हैं रणजीत दत्त की कुछ पुरानी तस्वीरें (Old Photos Of Tiger Shroff Grandfather Ranjit Dutt)-  

कौन थे रणजीत दत्त (Know About Tiger Shroff Grandfather Ranjit Dutt)

instagram.com

एयर वाइस मार्शल रणजीत दत्त का जन्म 1922 में हुआ था. उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई वेल्स के राजकुमार के स्कूल ‘इंडियन मिलिट्री कॉलेज’ (देहरादून) से की थी जिसका नाम अब ‘राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज’ हो चुका है. वहां से अपनी स्कूलिंग पूरी की थी. साथ ही उन्होंने उड़ान भरनी 16 साल की आयु में ही छुपकर सीख ली थी. जिसके बाद उन्हें ‘A’ ग्रेड का लाइसेंस मिल गया था. रणजीत उन कुछ पायलट्स में से एक थे. जिन्हें दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यूरोप भेजा गया था.

bharat.rakshak

अपने करियर के दौरान रणजीत ने विश्व युद्ध में बहुत सी आइकोनिक एयरक्राफ्ट उड़ाई थी. उन्होंने बर्मा और कश्मीर में भी अपनी सर्विसेज़ दी हैं. भारत की आज़ादी के बाद उन्होंने सीनियर पद रहकर भारत को अपनी सेवाएं दी थी. (Old Photos Of Tiger Shroff Grandfather Ranjit Dutt)

अपने करियर के दौरान कई नामी लोगों के साथ काम किया 

instagram.com
instagram.com

रणजीत उस दौरान के काफ़ी पॉपुलर पायलट्स में से एक थे. जिन्होंने अपने करियर के दौरान न सिर्फ़ भारत बल्कि विदेश में भी अपनी सेवाएं देते थे. उस दौरान उन्होंने जवाहरलाल नेहरू, वी के कृष्णा मेनन, डॉग्लस बडेर, रोलैंड बेमोंट और कर्ट टैंक जैसे कई और फ़ेमस लोगों के साथ काम किया है. (Old Photos Of Tiger Shroff Grandfather Ranjit Dutt)

टाइगर की मां ने एक प्यारा पोस्ट लिखा है-

instagram

“टाइगर के नाना टाइगर मोथ्स को उड़ाने की ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. शायद उस दौरान उनकी उम्र 18-19 वर्ष रही होगी. जब वो दूसरे विश्व युद्ध पर गए थे. सच्ची धैर्य और सच्ची वीरता. उनके भारत द्वारा उनकी बहादुरी के लिए सजाया गया. मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है. जय हिन्द” 

आपको ये भी पसंद आएगा
इन 20 तस्वीरों में क़ैद हैं अंबानी परिवार के ख़ास और दुर्लभ पल, नज़र आएगी रिश्तों की मज़बूती
राखी सावंत का ड्रामा तो ख़ूब देखा है, आज उनकी 13 दुर्लभ तस्वीरें देख लो, जो पहले नहीं देखी होंगी
क्यूट और सादगी का कॉम्बो हैं रविंद्र जडेजा, देखिए इन 14 Pics में उनके बचपन से लेकर जवानी तक का सफ़र
बॉलीवुड के ‘मोगैम्बो’ अमरीश पुरी की 18 Rare Photos, जिनमें दिखेंगी उनके फ़िल्मी करियर की झलकियां
इन 15 दुर्लभ तस्वीरों में देखें ख़लनायक ‘जीवन’ के अलग-अलग अवतार, ज़बरदस्त है हर रूप
बचपन से ही क्यूट और डैशिंग हैं ‘आदिपुरुष’ एक्टर प्रभास, ये 15 फ़ोटोज़ देख कर आप भी यही कहेंगे