आइसबर्ग ने डुबाया था टाइटैनिक को, अब फ़िल्म की पूरी कास्ट मिल कर आइसबर्ग्स को बचाने में जुटी है

Akanksha Sharma

फ़िल्म टाइटैनिक आज भी कई दर्शकों के दिलों में बसती है. ये क्लासिक रोमांटिक फ़िल्म, रोमांस, एडवेंचर, खू़बसूरती, अदाकारी और इमोशन्स का कम्पलीट पैकेज है. फ़िल्म में बूढ़ी Rose अपनी कहानी सुनाती है और हम सब उस कहानी में खो जाते हैं.

इस फ़िल्म को हम वहां से सांसे रोक कर देखना शुरू करते हैं, जब जहाज़ एक आइसबर्ग से टकराता है. जहाज़ में पानी भरता है और किसी को कुछ समझ नहीं आता है कि अपनी जान कैसे बचानी है. जहाज़ धीरे-धीरे डूबने लगता है और इसी के साथ शुरू होती है, ज़िंदगी, प्यार, आज़ादी और बदले की लड़ाई.

Thesun

हाल ही में टाइटैनिक की कास्ट का Reunion हुआ. 

असल में फ़िल्म के Jack यानि Leonardo DiCaprio एक संस्था चलाते हैं, जिसका नाम है Leonardo DiCaprio Foundation. ये संस्था जलवायु परिवर्तन रोकने के उद्देश्य के लिए काम करती है.

बुधवार को Leonardo ने संस्था के वार्षिक समारोह में कई बड़ी हस्तियों को बुलाया था. इसमें टाइटैनिक के भी कई कलाकार आए थे और ये एक तरह से स्टार कास्ट का Reunion हो गया.

Billy Zane और Kate Winslet जैसे कलाकार जलवायु परिवर्तन रोकने और आइसबर्ग्स बचाने का पैग़ाम देने आये थे.

फिर क्या, फ़ैन्स ने यही बात पकड़ ली कि आइसबर्ग की वजह से टाईटैनिक डूबा था और अब ये कलाकार उसे बचाने की मुहिम में जुटे हैं. इसी बात पर ट्विटरबाज़ी शुरू हुई और ऐसे Tweets की कतार लग गई.

Article Source : Distractify

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”