बॉलीवुड स्टार फ़रहान अख़्तर की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म तूफ़ान का टीज़र रिलीज़ हो गया है. ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा के साथ उनकी ये दूसरी फ़िल्म है और इसके टीज़र को देख लगता है सच में बॉक्स ऑफ़िस पर तूफ़ान आने वाला है.
तूफ़ान के टीज़र में एक बॉक्सर की कहानी है, जो भाईगिरी के लिए बॉक्सिंग सीखना चाहता है. लेकिन वक़्त की सुई ऐसे घूमती है कि वो एक फ़ेमस बॉक्सर बन जाता है. इस बॉक्सर के अज्जू भाई से अज़ीज अली बॉक्सर बनने तक के इस सफ़र की झलक टीज़र में है.
फ़िल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक जैसे स्टार्स भी हैं. इसे रितेश सिधवानी, फ़रहान अख़्तर और ओमप्रकाश मेहरा ने प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म Amazon Prime Video पर 21 मई को रिलीज़ होगी.
ये देखिए टीज़र:
देख लिया अब इस पर लोगों का क्या रिएक्शन है ये भी देख लीजिए: