साल की वो 10 फ़िल्में जिनमें आपको कस्बों की भीनी ख़ुशबू मिलेगी और छोटे शहरों का अक्स नज़र आएगा

Vishu

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. मसाला और कमर्शियल फ़िल्में तो आ ही रही हैं लेकिन यथार्थवादी और रियलिस्टिक फ़िल्मों का भी एक अच्छा ख़ासा स्पेस तैयार हुआ है.

शायद इन फ़िल्मों का ही प्रभाव है कि शहरों में रहने वाले लोग भी अब देश के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से जुड़ी फ़िल्मों में अच्छी-ख़ासी दिलचस्पी लेने लगा है. इशकज़ादे, इश्किया, ओंकारा, अपहरण, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी फ़िल्मों ने छोटे-छोटे कस्बों और गांवों की कहानियों को शहरी लोगों तक पहुंचाया है.

बॉलीवुड में आए निर्देशकों की इस नई खेप ने मुंबई फ़िल्म इंड्रस्टी का चेहरा बदल दिया है, जो अपने अनुभवों और अपने शहरों की कहानियों और चरित्रों को पर्दे पर ला रहे हैं. अनुराग कश्यप, तिग्मांशु धूलिया, विशाल भारद्वाज, अभिषेक चौबे, नीरज घेवान, मनीष शर्मा जैसे कुछ निर्देशकों ने छोटे शहरों की असरदार और प्रभावशाली कहानियों को पर्दे पर उतारा है. ख़ास बात ये है कि इन निर्देशकों पर साख बनाए रखने का कोई बोझ नहीं है और ये अपनी मनमर्ज़ियों से अलग-अलग प्रयोगधर्मी फ़िल्में बनाने से गुरेज़ नहीं करते.  

पेश है इस साल की ऐसी ही कुछ फ़िल्में जिनमें आपको छोटे शहरों का अक्स नज़र आएगा:

टॉयलेट एक प्रेम कथा 

financial express

पंडित परिवार में जन्‍मा केशव साइकिल की दुकान चलाता है. पत्‍नी के प्‍यार में दीवाना केशव अपनी बीवी के लिए शौचालय का जुगाड़ करता है लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगती. टॉयलेट बनाने की यही जद्दोजहद फ़िल्म की कहानी है. यूपी के ग्रामीण इलाकों में अक्षय की चुहलबाजी से कई लोग रिलेट कर पाने में कामयाब रहे थे. 

न्यूटन 

The Wire

छत्तीसगढ़ के एक नक्सल प्रभावित छोटे से क्षेत्र में कैसे एक इंसान अपनी ड्यूटी को पूरा करने के लिए शिद्दत से मेहनत करता है, यही फ़िल्म की कहानी है.  इस फ़िल्म का ज़्यादातर हिस्सा छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य के जंगलों में शूट किया गया है. शहरों की आपाधापी से दूर जंगलों और आदिवासियों के बीच लोकतंत्र का खस्ताहाल, सत्तानशीनों के लिए आंखें खोल देने वाला है. शायद यही कारण है कि फ़्रेश और शानदार स्क्रिप्ट के चलते ये फ़िल्म भारत की तरफ़ से इस साल की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री के रूप में भी जगह बना चुकी है. 

शुभ मंगल सावधान 

India.com

ये फ़िल्म देश के सबसे पवित्र स्थलों में से एक हरिद्वार में स्थित है. अगर आप हरिद्वार गए हैं तो फ़िल्म में दिखाए गए मंदिरों से लेकर चहल-पहल तक आपकी यादें ताज़ा कर देंगे. ये फ़िल्म संवेदनशील मुद्दे Erectile Dysfunction पर आधारित है. इससे पहले इस विषय को पहले बॉलीवुड में नहीं छुआ है.

बरेली की बर्फ़ी 

India today

बरेली की रहने वाली बिट्टी को देखते ही चिराग दुबे दिल दे बैठता है जो एक प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है, लेकिन बिट्टी को तो ‘बरेली की बर्फी’ किताब के लेखक प्रीतम विद्रोही से प्‍यार हो जाता है. ये तीनों ही किरदार बिल्कुल रियलिस्टिक टच लिए हुए हैं और दर्शकों को अपने देसी अंदाज़ से बांध रखते हैं.

अनारकली ऑफ़ आरा

ibnlive

ये फ़िल्म कुछ साल पहले सुर्खियां बटोर चुकीं फैजाबाद की डांसर, सिंगर ताराबानो फैजाबादी से प्रेरित होकर बनाई गई थी. फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले स्वरा ने बिहारी भाषा पर जमकर होमवर्क किया. आरा की संस्कृति को ज़्यादा नज़दीक से जानने के लिए स्वरा किसी नामी होटल के बजाए आरा के एक छोटे से होटल में करीब एक महीने रहीं.

जॉली एलएलबी 2 

india.com

जॉली एलएलबी वन में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला ने कमाल का अभिनय किया था वहीं इस फ़िल्म की फ्रेंचाइज़ी में अक्षय कुमार लखनऊ की गलियों में घूमते नज़र आए थे. सौरभ और अक्षय की जुगलबंदी ने दर्शकों को खूब हंसाया हालांकि सिनेमाटोग्राफ़ी के साथ-साथ अगर भाषाई लहजे पर काम किया जाता तो वाकई फ़िल्म बेहद मज़ेदार हो सकती थी.

बद्रीनाथ की दुल्हनिया

koimoi

लखनऊ में बेस्ड इस फ़िल्म में बद्रीनाथ को अपने लिए एक पारंपरिक दुल्हन की तलाश है वहीं वैदेही को आज़ाद ख्यालात वाली ज़िंदगी पसंद है. इसी उधेड़बुन में कहानी आगे बढ़ती है और कई दृश्यों में लखनऊ की फ़ील वाले कई प्रसंग फ़िल्म में मौजूद रहते हैं.

सीक्रेट सुपरस्टार

India Today

इनसिया नाम की 15 साल की एक लड़की सिंगर बनना चाहती है लेकिन उसके पिता बहुत ही सख्त हैं और उसे अपने सपने पूरे करने की इजाजत नहीं देते, इसलिए इनसिया बुर्का पहनकर एक गाना रिकॉर्ड करती हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड करती हैं. इसके अलावा फ़िल्म में शहरों में अक्सर डार्क पहलू बन कर उभरते कई गंभीर मसले, मसलन भ्रूण हत्या और घरेलू हिंसा को इस फ़िल्म में काफी संवेदनशीलता से छुआ गया है.

लिप्स्टिक अंडर माय बुर्का

sify

ये फ़िल्म समाज औऱ परिवार की बंदिशों में जकड़ी हुई चार महिलाओं की कहानी है. अपनी आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए भोपाल की गलियों में इन सभी महिलाओं का संघर्ष चलता रहता है. वीमेन सेक्शुएलटी जैसे विषयों पर  सामाजिक हिप्पोक्रेसी के चलते ही इस फ़िल्म को रिलीज़ कराने में फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक को एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ा था. अलग अलग उम्र, धर्म और समाज की महिलाओं की इच्छाओं और आशाओं की कहानी कहती इस फ़िल्म में भोपाल भी एक सेंट्रल कैरेक्टर सा दिखाई देता है. 

हरामखोर

indiatoday

यूं तो ये फ़िल्म 2015 में बनकर तैयार थी, लेकिन अपने संवेदनशील और बोल्ड कंटेंट होने के चलते इसे भारत में रिलीज़ होने में दिक्कतें आई. कई फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स में अवार्ड्स जीतने वाली ये फ़िल्म आखिरकार 2017 के पहले महीने में भारत में रिलीज़ हुई थी. मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में फ़िल्माई गई ये कहानी एक स्टूडेंट और रंगीले स्वभाव के टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है. फ़िल्म को 20 से भी कम दिनों में निपटा लिया गया था. फ़िल्म में मौजूद सरकारी स्कूल, नवाज़ का घर और गगनचुंबी चिमनियों के पास मौजूद एक खाली मैदान कई स्तर पर इस गांव को एक किरदार के तौर पर स्थापित कर देती है. 

 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”