जेलर सहित वो 7 साउथ इंडियन फ़िल्में जो 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी हैं

J P Gupta

South Indian Films In Rupees 500 Crore Club: दक्षिण भारतीय सिनेमा ने अपनी ब्लॉकबस्टर मूवीज़ के दम पर न सिर्फ़ भारत बल्कि वर्ल्ड सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन फ़िल्मों की धमक ऐसी है कि मूवी के अनाउंसमेंट के बाद से ही फ़ैंस इसके लिए एक्साइटेड हो जाते हैं.

Gulf 

कई साउथ इंडियन मूवीज़ तो उम्मीद से अधिक सफलता हासिल कर 1000 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी हैं. इस तरह दक्षिण भारतीय फ़िल्में हमें अपने ऊपर गर्व करने का मौक़ा दे रही हैं. चलिए इसी बात पर जानते हैं उन साउथ इंडियन ब्लॉकबस्टर मूवीज़ के बारे में, जो वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी हैं.

South Indian Films

ये भी पढ़ें: ‘सालार’ जैसी इन 8 साउथ इंडियन मूवीज़ से मचने वाला है तूफ़ान, कहीं Bollywood Films फुस्स ना हो जाएं

1. जेलर (Jailer)

सबसे पहले बात करते हैं स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज़ हुई सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मूवी ‘जेलर’ की. ये मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर दौड़ रही है. इसने अब तक कुल 582 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसमें रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ़, तमन्ना भाटिया और मोहनलाल भी हैं.

ये भी पढ़ें: रजनीकांत की ये फ़िल्में है 300 करोड़ क्लब में शामिल, जेलर ने भी बना डाला ये ख़ास रिकॉर्ड

2. बाहुबली 2 (Baahubali 2)

IMDb

SS Rajamouli की सुपरहिट फ़िल्म ‘बाहुबली 2’ अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फ़िल्म है. इसने दुनिया भर में 1810.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी ने इसमें लीड रोल प्ले किया था. 

3. RRR

Koimoi

आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों से सजी इस मूवी को एस.एस. राजामौली ने ही डायरेक्ट किया था. इसने वर्ल्ड वाइड 1276.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

4. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)

Jagon

‘KGF2’ ने 1259.14 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया था. इसमें साउथ इडिंयन स्टार यश ने लीड रोल प्ले किया था. इमसें रवीना टंडन, संजय दत्त, श्रीनिधी ने भी अहम किरदार निभाए थे. (500 Crore Club Movies)

5. 2.0

Tribune India

इसे ‘रोबोट पार्ट-2’ के नाम से भी जानते हैं. इसमें अक्षय कुमार ने विलेन का रोल प्ले किया था. इसमें रजनीकांत ने एक साइंटिस्ट और रोबोट का रोल प्ले किया था. ये दोनों मिलकर AI का सामना करते हैं. फ़िल्म ने पूरी दुनिया में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

6. बाहुबली (Baahubali)

Rotten Tomatoes

2015 में रिलीज़ हुई ‘बाहुबली’ ने 650 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको हैरान कर दिया था. इस मूवी को एस.एस. राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इसकी कहानी दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी. 

7. पोन्नियिन सेलवन I (Ponniyin Selvan I)

Prime Video

फ़ेमस फ़िल्ममेकर मणिरत्नम की ये मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है. इसने पूरी दुनिया में लगभग 500 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया था. इसमें ऐश्वर्या राय, विक्रम, जयराम रवि, कार्थी, त्रिशा कृष्णन जैसे सितारे थे. 

जल्द ही रिलीज़ होने वाली प्रभास की ‘सालार’ और थलपति विजय की ‘लिओ’ भी इस लिस्ट में शामिल हो सकती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें