रिलीज़ हुआ संजय दत्त की भौकाली फ़िल्म ‘तोड़बाज़’ का दमदार ट्रेलर

Akanksha Tiwari

संजय दत्त स्टारर फ़िल्म ‘तोड़बाज़’ 17 दिसबंर को Netflix पर रिलीज़ के लिये तैयार है. फ़िल्म में संजय दत्त एक ऑर्मी ऑफ़सर की दमदार भूमिका में हैं. संजू बाबा के साथ नरगिस फ़ाखरी भी लीड रोल में हैं.

lifestyleasia

फ़िल्म की कहानी साल की शुरूआत में आफ़गिस्तान में आई त्रासदी और उससे ऊभरने का सफ़र है. फ़िल्म को लेकर संजू बाबा का कहना है कि इसकी कहानी अफ़गानिस्तान की वास्तविकता को क़रीब से दिखाती है. इसके साथ ही उन्होंने दमदार रोल के साथ स्क्रीन पर वापसी की खु़शी भी जताई है. संजू बाबा को उम्मीद है कि फ़िल्म की कहानी दुनियाभर में दर्शकों तक पहुंचेगी.

tosshub

ट्रेलर दमदार है और संजू बाबा की वापसी भी दमदार लग रही है. बाक़ी पूरी फ़िल्म कैसी है इसका फ़ैसला तो रिलीज़ के बाद ही होगा. जब तक ट्रेलर एंजॉय करिये.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”