संजय दत्त स्टारर फ़िल्म ‘तोड़बाज़’ 17 दिसबंर को Netflix पर रिलीज़ के लिये तैयार है. फ़िल्म में संजय दत्त एक ऑर्मी ऑफ़सर की दमदार भूमिका में हैं. संजू बाबा के साथ नरगिस फ़ाखरी भी लीड रोल में हैं.
फ़िल्म की कहानी साल की शुरूआत में आफ़गिस्तान में आई त्रासदी और उससे ऊभरने का सफ़र है. फ़िल्म को लेकर संजू बाबा का कहना है कि इसकी कहानी अफ़गानिस्तान की वास्तविकता को क़रीब से दिखाती है. इसके साथ ही उन्होंने दमदार रोल के साथ स्क्रीन पर वापसी की खु़शी भी जताई है. संजू बाबा को उम्मीद है कि फ़िल्म की कहानी दुनियाभर में दर्शकों तक पहुंचेगी.
ट्रेलर दमदार है और संजू बाबा की वापसी भी दमदार लग रही है. बाक़ी पूरी फ़िल्म कैसी है इसका फ़ैसला तो रिलीज़ के बाद ही होगा. जब तक ट्रेलर एंजॉय करिये.