बॉलीवुड की इन 12 मूवीज़ को देख समझ जाओगे कि क्यों रिलेशनशिप में #LoveKiBoundary ज़रूरी है

J P Gupta

Toxic Relationships Found In Bollywood Movies: बॉलीवुड में रोमांटिक मूवीज़ की कोई कमी नहीं है. इसकी अधिकतर फ़िल्म में कोई न कोई लव स्टोरी मिल ही जाती है. मगर कुछ फ़िल्में यहां ऐसी भी हैं जिनमें टॉक्सिक और अनहेल्दी रिलेशनशिप को महिमामंडित किया गया. 

आज हमारे #LoveKiBoundary कैंपेन में कुछ ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जिनमें हमें दिखे Toxic Relationship के Sign. इनसे हमें ये भी सीख मिली कि आख़िर क्यों एक रिश्ते में बाउंड्री मतलब कुछ हदें होना ज़रूरी है.

Toxic Relationships Found In Bollywood Movies

ये भी पढ़ें: #LoveKiBoundary: प्यार की भी होती हैं कुछ हदें, ये बात इन 7 तरह की रिलेशनशिप बाउंड्रीज़ से समझें

1. तेरे नाम (Tere Naam)

indianexpress

सलमान ख़ान और भूमिका चावला ने इस फ़िल्म में लीड रोल प्ले किया था. इसमें राधे, निर्जरा को उसे प्यार करने के लिए दबाव बनाता है. वो उस पर अधिकार जताता है और उसे परेशान भी करता है. किसी भी रिलेशनशिप में की नींव ज़बरदस्ती पर नहीं टिकी होती. सच में निर्जरा जैसी लड़कियों को राधे जैसे लड़कों से दूरी ही रखनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: #LoveKiBoundary: इन 7 तरीकों से भुलाएं प्यार में रिजेक्शन का दर्द, ज़िंदगी में सुकून महसूस करेंगे

2. कबीर सिंह (Kabir Singh)

gqindia

कबीर (शाहिद कपूर) ने प्रीति (कियारा आडवाणी) को फ़िल्म में अपनी जागीर की तरह ट्रीट किया, प्रेमिका या पार्टनर की तरह नहीं. उसे अब्यूज़ किया और उस पर हाथ भी उठाया. किसी भी रिलेशनशिप में गाली-गलौज और हाथापाई की कोई भी गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. कबीर जैसे लड़कों के लिए बाउंड्री बनानी बहुत ज़रूरी है. 

3. रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein)

dnaindia

मैडी प्यारा या रोमांटिक नहीं था वो एक ऐसा शख़्स था जो एक लड़की का पीछा करता है और उसे पाने के लिए कोई और बनने का नाटक भी. अपने रिश्ते की नींव ही उसने झूठ पर रखी, यही उसकी सबसे बड़ी कमी थी. प्यार के रिश्ते झूठ पर नहीं बनाए जाते. ऐसे झूठों से लड़कियों को बचकर रहना चाहिए.

4. रांझणा (Raanjhanaa)

IMDb

कुंदन ने कई सालों तक ज़ोया का पीछा किया और बेरहमी से ठुकराए जाने और थप्पड़ मारने के बावजूद भी उसने उसका पीछा नहीं छोड़ा. असल में ये प्यार नहीं हरैस्मेंट यानी उत्पीड़न है. किसी भी रिलेशनशिप में इसकी कोई जगह नहीं. 

5. कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

Netflix

शाहरुख़ की इस मूवी का किरदार राहुल अंजली से तब तक प्यार नहीं करता जब तक उसका मेकओवर नहीं हो जाता या वो साड़ी नहीं पहनने लगती. उससे पहले जब वो स्पोर्ट्स खेलती थी, लड़कों के जैसे कपड़े पहनती थी तब तो वो उसे भाव भी नहीं देता था. प्यार का ये कॉन्सेप्ट फ़िल्मी ही नहीं बकवास भी है.

6. आशिकी 2 (Aashiqui 2)

amazon

आप न तो अपने पार्टनर के रिहैब सेंटर हैं और न ही आप उनकी बेबीसिटर हैं. आरोही (श्रद्धा कपूर) मत बनो और राहुल (आदित्य रॉय कपूर) की किसी भी बुरी लत को बर्दाश्त मत करो. उन्हें बदलना आपका काम नहीं है. राहुल तो अपनी सुविधा अनुसार उससे प्यार करता था. 

7. ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil)

peakpx

इस मूवी में रणबीर कपूर का कैरेक्टर अनुष्का शर्मा के किरदार से प्यार हो जाता है. मगर वो लड़की साफ़ मना कर देती है और दोस्त ही रहने की बात करती है. मगर स्थिति का सामना करने की बजाए वो उसे परेशान करता है, उसे नीचा दिखाता है. वो उसे जाने क्यों नहीं देता, उसे अपने हिसाब से ज़िंदगी क्यों नहीं जीने देता. 

8. बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath Ki Dulhania)

koimoi

इस फ़िल्में ऐसा बहुत कुछ था जो प्यार नहीं था और एक रिलेशनशिप में ये नहीं होना चाहिए. जैसे बद्री का वैदेही का तब तक पीछा करना जब तक वो हार नहीं मान लेती, जब वो सिंगापुर चली जाती है तो उसका सीन क्रिएट करना आदि. 

9. मुझसे दोस्ती करोगे (Mujhse Dosti Karoge)

IMDb

इसमें राज कई सालों तक पूजा से लेटर्स के ज़रिये प्यार भरी बातें करता है और प्यार भी, लेकिन जैसे ही उसे टीना मिल जाती है तो वो पूजा को भूल जाता है. फिर वो पूजा को पाने के लिए टीना का सहारा लेता है. ये कैसा रिलेशनशिप है, हमारी तो पल्ले नहीं पड़ा. 

10. सुलतान (Sultan)

hindustantimes

सुल्तान नहीं चाहता कि आरफ़ा भी उसकी तरह नाम कमाए. वो उसे पहले तो झूठ बोलकर उसे सबके सामने अपने गर्लफ़्रेंड बता देता है और थप्पड़ खाने के बाद भी नहीं मानता. शादी के बाद भी उसका मर्दों वाला रवैया जारी रहता है.

11. कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho)

nflx

सबसे पहली बात तो पूरे 6-दिन-लड़की इन वाला कॉन्सेप्ट ही ग़लत है. अमन कौन होता है कि नैन किससे प्यार करेगी और किससे नहीं. क्या उसे अपने फैसले ख़ुद लेने का अधिकार नहीं. 

12. ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

Twitter

असल में बनी तो नैना के लायक था ही नहीं. वो न अच्छा दोस्त था और न ही अच्छा लवर. वो नैना के दोस्त को बिना उससे पूछे जाने के लिए कह देता है. नैना के विचार और फ़्रेंड्स उसके लिए मायने ही नहीं रखते. ये कैसा रिलेशनशिप है.

अगर आप इस लिस्ट में किसी और मूवी का नाम जोड़ना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें