फिर से मस्ती होगी… फिर से धमाल होगा और फिर से होगा गोलमाल.
रोहित शेट्टी-अजय देवगन गोलमाल Again लेकर वापस आये हैं. इस सीरीज़ की सबसे बड़ी पहचान रही इनकी 5 सीटर मोटरबाइक में इस बार परिणीती चोपड़ा, तबु और जॉनी लीवर भी शामिल हुए हैं.
ट्रेलर में पुराने स्टाइल में नए घोटाले, नई मस्ती, नया Confusion है. और भूत भी! ज़्यादा दिमाग़ न लगाने का Disclaimer ट्रेलर में ही आ गया है, इसलिए फ़िल्म और ट्रेलर दोनों के लिए दिमाग़ छोड़ कर जाएं.
फ़िल्म 20 अक्टूबर को, दिवाली के समय रिलीज़ हो रही है. ये रहा ट्रेलर.