इंजीनियरिंग, बैंकिंग को ‘अच्छा प्रोफ़ेशन’ मान, पूजने वालों के लिए आईना है ‘Cheat India’ का ट्रेलर

Sanchita Pathak

‘अक़्लमंद तो तुम हो, नक़्लमंद बन सकते हो कि नहीं.’

‘ऊपरवाला दुआ क़ुबूल करता है, मैं सिर्फ़ कैश लेता हूं.’

‘मुझे हीरो बनने की कोई इच्छा नहीं, विलेन बनने का टाइम नहीं.’

ये दमदार डायलॉग हैं इमरान हाशमी की फ़िल्म ‘Cheat India’ के. इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग, मैनेजमेंट के ठप्पे के लिए बौराए इस देश में किस तरह लोग डिग्री के लिए लाखों लुटाने को तैयार रहते हैं, फ़िल्म इसी पर बनी है.

भारतीय छात्रों से ज़्यादा भारतीय माता-पिता को अपने बच्चे के पास इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट डिग्री या सरकारी नौकरी होने का शौक़ होता है. सौमिक सेन द्वारा लिखी और निर्देशित ये फ़िल्म इसी सोच के इर्द-गिर्द घूमती है.

अपने ‘Serial Kisser’ की छवि को छोड़ कर, इमरान इस फ़िल्म में व्यापारी के रोल में काफ़ी जंच रहे हैं.

ये रहा फ़िल्म का ट्रेलर:

फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”