दे दे प्यार दे ट्रेलर: अजय देवगन-तब्बू फिर से साथ आये हैं, बस इस बार उनके बीच ‘वो’ है

Kundan Kumar

आज बॉलीवुड स्टार अजय देवगन 50 के हुए और आज ही उनकी अगली फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसमें वो 50 वर्ष के अमीर प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं.  

Snap From YouTube

कहानी है लंदन में रहने वाले 50 वर्षीय आशीष की, जो एक 26 साल की लड़की आयशा को डेट करता है. आशीष की बाकी फ़ैमली भारत में रहती है, जिसमें उससे अलग हो चुकी पत्नि और आयशा की उम्र की दो बच्चे भी हैं. सारा ड्रामा इसी के इर्द-गिर्द है.  

Snap From YouTube

आयाशा का किरदार रकूल प्रीत सिंह और सेपरेटड पत्नि के किरदार में तब्बू दिखेंगी. इस फ़िल्म के निर्देशक अकीव अली हैं जो बॉलीवुड के जाने-माने एडिटर हैं, लेकिन एक निर्देशक के रूप में ये उनकी पहली फ़िल्म है.   

ट्रेलर यहां देख सकते हैं.  

फ़िल्म 17 मई को रिलीज़ होगी.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”