बहुत दिनों बाद ‘एक्टर’ अनिल कपूर को देखा है, I Hope फ़न्ने खां के ट्रेलर की तरह फ़िल्म में भी जान हो

Kundan Kumar

फ़न्ने खां कहते किसे हैं, ये टीज़र में ही बता दिया गया था. कलाकार, फ़नकार, सिंगर, जादूगर या कोई कमाल का ही बेवकूफ़. बस जिसके साथ मज़ा आ जाए न उसे कहते हैं फ़न्ने खां. इस फ़िल्म का ट्रेलर आ चुका है. ट्रेलर मात्र को देखने से तो यही लग रहा है कि ये एक मध्यवर्गीय परिवार के बाप-बेटी और उनके सपनों की कहानी है. एक बेटी जो सिंगर बनना चाहती है, एक बाप जो सिंगर बन न सका. इस कहानी को संगीत की डोर में पिरोया गया है.

T-Series

फ़िल्म के निर्देशक अतुल मांजरेकर हैं, अमित त्रिवेदी ने संगीत दिया है. ट्रेलर में मुख्य रूप से अनिल कपूर को ही दिखाया गया है. दिव्या दत्ता अनिल कपूर की पत्नी की भूमिका में है. ऐसा लग रहा है जैसे राजकुमार राव और एश्वर्या राय बच्चन सहायक भूमिका में ही होंगे. फ़िल्म 3 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

T-Series

ट्रेलर देखने के लिए यहां पधारिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”