आतंकवादियों और पिशाचों से लड़ रही भारतीय सेना की कहानी लेकर आया है Netflix की ‘Ghoul’ का ट्रेलर

Kundan Kumar

Sacred Games से वाह-वाही लूटने के बाद Netflix भारतीय दर्शकों के लिए एक और धमाकेदार वेब सीरीज़ लेकर आ रही है ‘Ghoul’. इसमें राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी, मानव कॉल एक आर्मी ऑफ़िसर की भूमिका में मौजूद होंगे.

Netflix

ये कहानी अरबी मान्यताओं से जुड़ी हुई है. अरबी में Ghoul का मतलब पिशाच होता है. कहानी आर्मी के क़ैदख़ाने के इर्द-गिर्द घूमती है. निदा(राधिका आप्टे) आर्मी की नई बहाल Interrogator रहती है. इससे पहले वो अपने पिता को राष्ट्रविरोधी कार्य के लिए पकड़वा चुकी थी. जेल में निदा को सामना एेसे आंतवादियों से होता है, जो दरअसल इंसान नहीं हैं.

Ghoul को फ़ैंटम प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है. इस तीन एपिसोड की मिनीसीरीज़ को Patrick Graham ने लिखा और निर्देशित किया है. अभी ट्रेलर आ चुका है 24 अगस्त को तीनों एपिसोड नेटफ़्लिक्स पर मौजूद होंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”