हेलीकॉप्टर मॉम के बारे में सुना है आपने? अक्सर इंडियन Moms के बारे में इस टर्म का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये Moms अपने बच्चे की हर गतिविधि पर पूरी नज़र रखती हैं.
‘हैलिकॉप्टर ईला’ में ऐसा ही कुछ होने वाला है, लेकिन कहानी थोड़ी अलग है. ऐसा नहीं है कि मां को अपनी अधूरी पढ़ाई करनी है या पढ़-लिख कर ख़ुद की काबलियत साबित करनी है. मां इसलिए कॉलेज जाना चाहती है ताकि वो अपने बेटे के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिता सके. जैसा कि आप ट्रेलर में देखेंगे, इससे मां बेटे के रिश्ते में तल्खी आ जाती है.
ईला(मां) के किरदार के साथ काजोल ‘दिलवाले’ का बाद बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी. ईला के बेटे विवान के रोल में हैं रिद्धी सेन, जिन्हें आपने पार्च्ड में देखा होगा. इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं. फ़िल्म के निर्देश्क हैं प्रदीप सरकार, ये उनकी छठी फ़िल्म है. इससे पहले उन्होंने ‘परिनीता’, ‘लागा चुनरी में दाग़’ और ‘मर्दानी’ जैसी सफ़ल फ़िल्में डायरेक्ट की हैं. पेरेंटिंग जैसे विषय पर भारत में इक्का-दुक्का फ़िल्में ही बनी हैं. हैलिकॉप्टर ईला उन्हीं में से होने वाली है.
ट्रेलर देखिए:
फ़िल्म की रिलीज़ डेट है 7 सितंबर.