कहानी मोगली की, वैसी जैसे कभी न कही गई, न सुनी गई. रिलीज़ किया गया ‘Mowgli’ का पहला ट्रेलर

Sanchita Pathak

जंगल जंगल बात चली है, पता चला है.

चड्डी पहनकर फूल खिला है फूल खिला है

समझ गए न?

बचपन से ही मोगली हम सबका Favorite रहा है. बच्चे तो बच्चे, बड़ों के लिए भी मोगली उतना ही प्यारा है.

Rudyard Kipling की किताब The Jungle Book का किरदार है मोगली. एक इंसानी बच्चा जिसे इंसानों ने नहीं, भेड़ियों के एक झुंड ने पाल-पोसकर बड़ा किया.

इस कहानी पर कई Animated फ़िल्में बन चुकी हैं. 2016 में Disney ने The Jungle Book 3D फ़िल्म रिलीज़ की थी, जिसकी दुनियाभर में तारीफ़ें हुई थी.

The Jungle Book पर अब फ़िल्म बना रहे हैं डायरेक्टर, Andy Serkis.

फ़िल्म का पहला ट्रेलर जारी कर दिया गया है. 2 मिनट 40 सेकेंड का ये ट्रेलर मोगली पर बनाई गई पिछली फ़िल्मों से काफ़ी अलग है.

ट्रेलर के शुरुआत में मोगली एक पिंजरे में क़ैद नज़र आ रहा है. मोगली के ऐक्शन देखकर लगता है कि वो पिंजरे से भागने की कोशिश कर रहा है(ठीक वैसा ही जैसा किताब में होता है).

इस फ़िल्म का प्रोडक्शन 2015 से ही शुरू हो गया था. इस फ़िल्म में कई मशहूर किरदारों ने डबिंग की है. बघीरा को बैटमैन Christian Bale ने, शेर खान को Doctor Strange Benedict Cumberbatch ने, और बल्लू को ख़ुद Andy Serkis ने अपनी आवाज़ दी है. इनके अलावा Ben Kingsley, Cate Blanchett, Frieda Pinto भी फ़िल्म में दिखाई और सुनाई देंगे. मोगली का किरदार रोहन चंद निभा रहे हैं, जो एक दमदार अभिनय की पूरी गैरंटी दे रहे हैं.

मोगली का ट्रेलर देखकर ये बात तो पक्की है कि मोगली के जीवन की कहानी इस तरह से पहले किसी ने नहीं दिखाई है.

हमने अब तक मोगली पर बनी जितनी भी फ़िल्में देखी हैं वो एक दोस्ताना Feel देती है, पर इस ट्रेलर को देख कर ये लग रहा है कि सिर्फ़ Entertainment ही इस फ़िल्म का मक़सद नहीं.

फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”