भारतीय इतिहास के सबसे सीक्रेट मिशन, पोखरण की अनसुनी दास्तां सुनाने आया है ‘परमाणु’ का ट्रेलर

Kundan Kumar

आज से बीस साल पहले 11 मई, 1998 को पोखरण में भारत ने एक सफ़ल परमाणु परीक्षण किया था. एक के बाद एक पांच धमाकों से भारत ने दुनिया को हिला दिया था. पोखरण के परीक्षण को इतने दबे पांव अंजाम दिया गया था कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भी इसकी भनक नहीं लग पाई थी.

पोखरण परीक्षण की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर उस सच्ची घटना पर आधारीत फ़िल्म ‘परमाणु’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है. इसमें जॉन अब्राहम, बमन इरानी के साथ डायना पेंटी भी नज़र आएंगी. फ़िल्म की कहानी 6 फ़ौजियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फ़िल्म ‘परमाणु’ को ‘तेरे बिन लादेन’ फ़ेम डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने बनाया है. आपसी विवाद की वजह से इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट कई बार टाली जा चुकी है. अब ये फ़िल्म 25 मई को रिलीज़ होगी. ट्रेलर में कुछ धांसू डायलॉग्स हैं, जॉन अब्राहम ने बॉडी नहीं दिखाई है लेकिन देशभक्ति का डोज़ पूरा है.

ट्रेलर यहां देख सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=XQFb12N0Arc
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”