Sacred Games का ट्रेलर: मुम्बईया क्राइम थ्रिलर को अपने अंदाज़ में लेकर आए हैं अनुराग-नवाज़ुद्दीन

Kundan Kumar

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ़ अली ख़ान और राधिका आप्टे की नई वेब सीरिज़ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. इस वेब सीरिज़ का नाम Sacred Games है. इस क्राइम थ्रिलर के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप हैं

indianexpress

इसकी कहानी मुंबई के एक पुलिस ऑफ़िसर और अपराधी के इर्द-गिर्द बुनी हुई है. सैफ़ अली ख़ान एक निलंबित पुलिस ऑफ़िसर के किरदार में हैं, वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपराधी का किरदार निभा रहे हैं. लगभग डेढ़ मिनट के ट्रेलर को देखने से लगता है कि ये बाकी मुम्बईया क्राइम थ्रिलर से अलग नहीं है. इसके बावजूद इसमें एक नयापन है.

hindustantimes

ये वेब सीरिज़ आठ भागों में 6 जुलाई से Netflix पर उपलब्ध होगी. अगर अभी तक ट्रेलर नहीं देखा, तो यहां देख सकते हैं:

https://www.youtube.com/watch?v=28j8h0RRov4
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”