अर्से बाद कोई ट्रेलर देखा है, जिसमें प्यार को इतना नैसर्गिक रखा गया और सारी बातें संगीत कर रहा है

Kundan Kumar

‘सिलवट’ के ट्रेलर को फ़ैज अहमद फ़ैज की एक ग़ज़ल पर बड़ी ख़ूबसूरती से सजाया गया है… ‘मुझसे पहली सी मुहब्बत मेरे महबूब न मांग’, नूर(मेहर मिस्त्री) की आवाज़ में जब इस ट्रेलर की शुरुआत होती है, तब समझ आ जाता है कि आगे प्यार की बात होगी लेकिन पहले प्यार की नहीं. और जब आखिरी शेर पर ये ट्रेलर ख़त्म होता है , राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा’, मतलब ज़िंदगी का हर सुख मिलन में ही नहीं है. बाकि कहानी का अंदाज़ा आप अपनी समझ से लगाएं.

religion film

नूर की शादी के एक सप्ताह के भीतर उसका शौहर कमाई के लिए विदेश चला जाता है. इंतज़ार की घड़ी रुकने का नाम नहीं लेती. इस बीच उसकी मुलाक़ात अनवर(कार्तिक आर्यन) से होती है, अनवर पेशे से दर्ज़ी है. दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास घर कर जाता है लेकिन कभी जज़्बात होंठों तक नहीं आ पाते.

इस शॉर्ट फ़िल्म को तनुजा चंद्रा ने निर्देशित किया है. तनुजा की पहचान ‘दिल तो पागल है’ की सह-लेखिका और दुश्मन, क़रीब-क़रीब सिंगल जैसी फ़िल्मों की डायरेक्टर के तौर पर है.

ट्रेलर यहां देखें-

सिलवट 7 सितंबर को ZEE5 पर रिलीज़ होगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”