सस्पेंस और भरपूर एक्शन के साथ रिलीज़ हुआ सेक्रेड गेम्स सीज़न-2 का ट्रेलर, अब खुलेंगे सारे राज़

Sanchita Pathak

लंबे इंतज़ार और कई अफ़वाहों(सीज़न की शूटिंग रुकी हुई है, पार्ट-2 अगले साल आ गया वगैरह-वगैरह) के बाद वो दिन आ ही गया जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार था. 

भारतीय वेब सीरीज़ की शक़्ल और सूरत बदलने वाले सेक्रेड गेम्स सीरीज़ के दूसरे सीज़न का पहला ट्रेलर नेटफ़्लिक्स इंडिया ने रिलीज़ कर दिया है. 

ट्रेलर की शुरुआत में पता चलता है कि गायतोंडे जेल से बाहर आ चुका है और वो अपना बदला लेने पर आमादा है. ट्रेलर से ये साफ़ है कि गायतोंडे सूट-बूट वाला डॉन बन गया है.


पिछले सीज़न में जिस त्रिवेदी से मिलने के लिए फ़ैन्स बेक़रार थे उन्हें ट्रेलर में अच्छा ख़ासा स्क्रीन-स्पेस दिया गया है.   

दूसरे सीज़न में कुछ नए चेहरे (कल्की कोचलीन, रणवीर शौरी) भी हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=ONohJOP7SQo

ट्रेलर को देखकर फ़ैन्स की प्रतिक्रिया- 

15 अगस्त को रिलीज़ होंगे एपिसोड्स.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”