रिलीज़ हो गया ‘राज़ी’ का ट्रेलर, 2 मिनट के इस वीडियो में आलिया के दमदार अभिनय से नज़र नहीं हटेगी

Akanksha Tiwari

धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फ़िल्म ‘राज़ी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी शानदार है, 2 मिनट 22 सेकेंड के इस वीडियो में अगर किसी चीज़ से आपकी नज़र नहीं हटेगी, तो वो हैं आलिया भट्ट.

Firstpost

फ़िल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है, जो 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान की कहानी दर्शाती है. फ़िल्म में आलिया एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपने देश के ख़ातिर पाकिस्तान के आर्मी ऑफ़िसर (विक्की कौशल) से शादी कर लेती हैं. शादी के बाद वो भारतीय जासूस के तौर पर पाकिस्तान में रहने लगती हैं.

mid-day

जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन की इस फ़िल्म का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है. वहीं आलिया की सादगी और दमदार अभिनय आपके दिल को छू जाएगा. फ़िल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और प्रोड्यूस करन जौहर और विनीत जैन ने. फ़िल्म की शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है. फ़िल्म आने वाली 11 मई को रिलीज़ होगी।

अब देखिये फ़िल्म का ट्रेलर:

Video Source : Dharma Production

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”