घर में शौच है सही सोच का संदेश देगी अक्षय कुमार की नयी फ़िल्म ‘Toilet एक प्रेम कथा’

Jayant

अक्षय कुमार की इस साल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म “Toilet Ek Prem Katha” का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इसको भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच चल रहे मैच के समय लॉन्च किया गया. खुद अक्षय कुमार ने ट्रेलर लॉन्च की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के दी.

Source: Viacom18 Motion Pictures

ट्रेलर काफ़ी मनोरंजक लग रहा है, लेकिन इसमें भारत में होने वाली शौचालय की समस्या को उठाया गया है. अक्षय कुमार एक ऐसे पति के रूप में नज़र आए हैं, जो अपनी पत्नी की इज़्ज़त के लिए समाज और पूरे गांव से लड़ जाता है. पत्नी की भूमिका में नज़र आएंगी भूमि पेडनेकर. मोदी जी के स्वस्छ भारत अभियान में भी ये फ़िल्म अहम योगदान दे सकती है. अक्षय कुमार पहले भी देश के जवानों के लिए काफ़ी कुछ करते आए हैं और इस बार ये फ़िल्म लोगों को जागरूक करने का संदेश दे रही है. शौचालय की समस्या हमारे देश के हर इलाके में है. बॉलीवुड से लोग प्रभावित भी होते हैं, ऐसे में अक्षय कुमार की ये फ़िल्म ग्रामीण इलाकों को प्रभावित करे, हम सब यही आशा करते हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”