मतलबी इश्क़ और जुनूनी इश्क़ की लड़ाई है विशाल भरद्वाज की ‘रंगून’ का ट्रेलर

Akanksha Thapliyal

विशाल भरद्वाज की रंगून का ट्रेलर आ गया है. इसे शाहिद-कंगना-सैफ़ की फ़िल्म नहीं बोल सकते, क्योंकि विशाल भरद्वाज की फ़िल्मों में एक्टर नहीं होते, किरदार होते हैं. हैदर होता है, लंगड़ा त्यागी होता है, मटरू और उसकी बिजली होती है.

फ़िल्म सेट है आज़ादी से पहले के भारत में, जहां एक तरफ़ भारतीय ब्रिटिश सेना म्यांमार में जंग लड़ रही है, दूसरी तरफ़ इंक़लाब के नारे गूंज रहे हैं. और जूलिया चाबुकों से बुरे लोगों को मार रही है.

जूलिया बनी कंगना रनौत एक फ़िल्म एक्ट्रेस है और उसका मैनेजर/लवर/ कर्ता-धर्ता है सैफ़. दोनों के बीच प्यार सिर्फ़ काम की एक कमिटमेंट जितना संवेदनशील है.

शाहिद में अभी भी हैदर की चीख और कुंठा दिख रही है, ख़ास कर जब उसके पीछे सैफ़ बंदूक तान कर खड़ा है. वो एक फ़ौजी है, जिसे हीरोइन जूलिया की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी दी गयी है. ज़िम्मेदारी इतनी बढ़ गयी कि प्यार हो जाता है.

ट्रेलर में लोकेशन अपना रोल प्ले कर रही हैं, और गानों में वज़न लग रहा है. सैफ़-शाहिद के बीच जूलिया को पाने की जंग है, दोनों में से किस की जीत होगी, इसी का खेल है.

फ़िल्म 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”