यहां पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट हो रही है, जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता. और जिन लोगों द्वारा की जा रही है उन्हें भी इग्नोर नहीं किया जा सकता. सीटबेल्ट क्रू (SeatBelt Crew) के सदस्यों ने सेफ ड्राइविंग के संदेश को इतनी खूबसूरती के साथ लोगों तक पहुंचाया है कि काबिल-ए-तारीफ है. इस ग्रुप के सदस्य ट्रांसजेंडर हैं.
सीटबेल्ट क्रू के लोगों ने स्कूपव्हूप की भी तारीफ की और अपना स्नेहाशीष भेजा.