अरुणाचल के ‘Tubelight स्टार’ से रिपोर्टर ने पूछा, ‘पहली बार India आये हो’, बच्चे ने छीछालेदर कर दिया

Sanchita Pathak

Tubelight के प्रमोशन में तड़का लगाने के लिए, फ़िल्म के ट्रेलर में नज़र आए चाइल्ड आर्टिस्ट, Matin Rey Tangu को Introduce करवाया गया. रिलीज़ से 4 दिन पहले ये फ़िल्ममेकर्स का मास्टर स्ट्रोक था.

Matin, अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर के रहने वाले हैं और उन्हें अब तक सिर्फ़ फ़िल्म के ट्रेलर में ही देखा गया था. लेकिन उन्हें सोमवार को हुई प्रेस मीट में दर्शकों और पत्रकारों के बीच Introduce करवाया गया.

Indian Express

फ़िल्म के प्रमोशन में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक पत्रकार ने Matin से एक अमानवीय और Racist प्रश्न पूछ डाला. पत्रकार को लगा कि Matin चीन से हैं, ज़ाहिर सी बात है कि पत्रकार बिना तैयारी के ही पधार गईं थीं.

पत्रकार ने Matin से पूछा, ‘क्या आप पहली बार भारत आए हैं?’

Matin को शायद प्रश्न ठीक से समझ नहीं आया, तो सलमान ने प्रश्न को दोहराया. इसके बाद Matin ने जो जवाब दिया उसने सबका दिल जीत लिया.

Facebook

Matin ने मुस्कुराते हुए कहा,

‘हम इंडिया पर ही बैठता है, तो इंडिया पर आएगा ही कैसे?’

Matin के इस जवाब से उस पत्रकार की अक्ल ठिकाने तो आ ही गई होगी. Matin ने अपनी Cuteness और हाज़िरजवाबी से हम सबका दिल जीत लिया.

Source: Indian Express

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”