छोटे पर्दे पर एक से बढ़ कर महान कलाकार भरे हुए हैं. इन्होंने न सिर्फ़ अपने किरदारों को निभाया, बल्कि उन्हें जिया भी. इसलिये आज भी ऐसे होनहार और मशहूर कलाकार हमारी यादों में बसे हुए हैं. इन कलाकारों में भला हम टेलीविज़न एक्टर राकेश बेदी का नाम कैसे भूल सकते हैं, जो बहुत सारे आइकॉनिक किरदारों के लिये भी जाने जाते हैं.
इस बात पर एक बार उनके कुछ यादगार किरदारों को फिर से जी लेते हैं:
1. ये जो है ज़िंदगी, राजा
2. ये दुनिया ग़ज़ब की, निहाल
3. यस बॉस, मोहन श्रीवास्तव
4. भाभी जी घर पर हैं, भूरे लाल
5. श्रीमान-श्रीमती, दिलरुबा
6. Y.A.R.O का टशन, गोवर्धन अग्रवाल
टीवी पर दर्शकों का दिल जीतने के साथ राकेश बेदी साहब ने फ़िल्मों में भी कमाल किया है. कुछ समय पहले ही वो विकी कौशल की फ़िल्म उरी में दिखाई दिये थे. अपनी कॉमेडी और स्टाइल से लोगों का दिल जीतने वाले राकेश बेदी साहब का कोई तोड़ नहीं.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.