हिना ख़ान समेत वो 7 टीवी एक्टर्स, जिन्होंने टीवी पर टिपिकल सास-बहू वाले रोल्स करने से किया इंकार

Vidushi

Actors Refusing Typical Roles : टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) बदल रही है. हालांकि, अभी भी काफ़ी सास-बहू ड्रामा सीरियल्स हमें देखने को मिलते हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में OTT प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद कंटेंट जनरेशन और उसे देखने की प्रैक्टिस में काफ़ी बदलाव देखने को मिला है. इसने टीवी और बॉलीवुड के सेलेब्स को इन मीडियम को एक्सप्लोर करने का मौक़ा दिया है. ऐसे कई टीवी एक्टर्स हैं, जो अब सास-बहू के रोल से हटकर कुछ नया करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

आइए आपको कुछ ऐसे टीवी एक्टर्स के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने टीवी पर दोहराने वाले काम और सेम टाइप के कैरेक्टर्स निभाने से इंकार कर दिया.

1- एरिका फर्नांडिस

एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने ब्रेक इसलिए लिया, क्योंकि वो फंसा हुआ महसूस कर रही थीं और बतौर एक्टर वो प्रोग्रेस नहीं कर रही थीं. उन्होंने ये भी कहा, “मैं एक जैसी चीज़ें कर रही थीं. मुझे कोई चैलेंजिंग क़िरदार निभाने के लिए नहीं मिल रहे थे. तो मुझे इंतज़ार करना था और इसे कुछ समय देना था. सब कुछ परफ़ेक्ट था. कभी-कभी आप सेम चीज़ करते-करते थक जाते हैं और आप कुछ ऐसा चाहते हैं, जो इसे बदल दे.”

ये भी पढ़ें : वो 8 बॉलीवुड मूवीज़, जिन्होंने टॉक्सिक रिश्ते से इतर प्यार के असल मीनिंग को समझाया

2- हिना ख़ान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर हिना ख़ान अपनी बोल्ड चॉइस लेने के लिए जानी जाती हैं. करियर के अपने पीक पर उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया था और कुछ रियलिटी शोज़ जैसे ‘बिग बॉस’ और ‘ख़तरों के ख़िलाड़ी’ में हिस्सा लिया था. उन्होंने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था, “अगर आप मुझसे पर्सनली पूछेंगे, तो मैं इस जॉनर से रिलेट नहीं करती. मैं टीवी नहीं देखती, मैं ये सुपरनेचुरल फैंटेसी वाले शो और फ़िल्में देखती हूं.” उन्होंने ये भी बताया था, “हमारे पास टेलीविज़न पर कोई सशक्त महिला नहीं है, हम महिलाओं का अपमान करते हैं, उन्हें हेय दृष्टि से देखते हैं, हम उसे बेचारी बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं क्योंकि वही बिकता है और वही काम करता है. एक दर्शक के तौर पर यह मुझे उत्साहित नहीं करता और यही वजह है कि मैं टेलीविज़न नहीं देखती.”

3- रोनित रॉय

‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ एक्टर रोनित रॉय टीवी इंडस्ट्री का 30 सालों से हिस्सा रहे हैं और अपने आख़िरी शो ‘स्वर्ण घर’ के बाद से वो टीवी स्क्रीन पर वापिस नहीं आए हैं. जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वो दोहराने वाला काम नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “मैं जो भी कुछ टीवी पर करता हूं, तब चीज़ों को दोनों साइड से काम करना चाहिए (मेरे और मेकर्स के).”

ये भी पढ़ें : 39 साल पुरानी स्कूल टाइम की इस तस्वीर में नज़र आ रहे ये 5 बच्चे, आज हैं बड़े बॉलीवुड स्टार्स

4- जेनिफ़र विंगेट

जेनिफ़र विंगेट तब से टीवी इंडस्ट्री में हैं, जब वो बच्ची थीं. उन्होंने कभी एक जैसे रोल्स नहीं किए और कई यूनीक रोल्स में दिखी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जटिल शोज़ क्यूं चुनती है. उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे ऐसी भूमिकाएं मिली हैं जो सार्थक हैं. इसके अलावा, ये महत्वपूर्ण है कि जब आप एक टीवी शो कर रहे हों, तो उसमें स्पष्टता हो और उसकी एक परिभाषित शुरुआत और अंत हो.”

5. दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी का कहना है कि वो टीवी पर बेबस और दब्बू महिला क़िरदारों को निभाने से इनकार कर एक मिसाल कायम करना चाहती हैं. ‘ये है मोहब्बतें’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस महत्वपूर्ण महिला कैरेक्टर्स निभाना चाहती थीं, जो अन्य महिलाओं को प्रेरित कर सकें. 2019 में अपने शो के समाप्त होने के बाद से वो टीवी से दूर हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं एक विनम्र, असहाय महिला की भूमिका नहीं निभाना चाहती, क्योंकि महिलाएं अब उससे परे हैं, हम भारत में ऐसे युग में रह रहे हैं जहां फोन सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गए हैं और इसका मतलब है कि जागरूकता है.”

6. आशा नेगी

आशा नेगी, जिन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में देखा गया था,  उन्होंने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि उन्हें अच्छे टीवी शो मिलना मुश्किल हो रहा था और इस वजह से, उन्होंने कोई भी शो चुने ताकि वो स्क्रीन से गायब न हों.

7. मौनी रॉय

नागिन सीज़न 1 और 2 में अपनी भूमिका के लिए सराही गईं मौनी ने टीवी पर कई शो नहीं करने की बात कही थी, क्योंकि वह कुछ समय के बाद वो इससे अलग कुछ नहीं कर पा रही थीं और वो स्थिर हो रही थीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?