बेहद पढ़ी-लिखी हैं टीवी की ये 9 एक्ट्रेस, एजुकेशनल क्वालिफ़िकेशन जानकर हो जाएंगे हैरान

Vidushi

TV Bahu Educational Qualification : टीवी शो अपनी स्टोरीलाइन में कुछ ना कुछ ट्विस्ट लाते रहते हैं, ताकि ऑडियंस को बोरियत ना फ़ील हो और वो उनमें इंगेज रहें. हालांकि, भले ही अब ज़माना धीरे-धीरे बदल रहा हो और जेंडर को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आ रहा हो. लेकिन आज भी ऐसे कई शोज़ हैं, जिसमें लीड महिलाओं के क़िरदार को बेहद कम पढ़ा-लिखा या अनपढ़ दिखाया जाता है.

फ़िलहाल, शोज़ के कैरेक्टर्स को कब प्रोग्रेसिव दिखाया जाएगा ये तो पता नहीं, लेकिन इतना ज़रूर पता है रियल लाइफ़ में टीवी की ये बहुएं काफ़ी पढ़ी-लिखी हैं और नामी यूनिवर्सिटीज़ से उन्हें डिग्रियां हासिल हैं. आइए आपको इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बता देते हैं.

1- रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ में अनुपमा की मुख्य भूमिका निभाती हैं. शो में उनका किरदार एक अनपढ़ होममेकर का है, लेकिन असल ज़िंदगी में उनके पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री है.

ये भी पढ़ें: हिना ख़ान समेत वो 7 टीवी एक्टर्स, जिन्होंने टीवी पर टिपिकल सास-बहू वाले रोल्स करने से किया इंकार

2. निहारिका चौकसी

निहारिका अपने टीवी शो ‘फालतू’ के ज़रिए एक घरेलू नाम बन गई हैं. वो वर्तमान में एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पढ़ रही हैं और पढ़ाई और शूटिंग को एक साथ मैनेज कर रही हैं.

3. मेघा चक्रवर्ती

मेघा जो मौजूदा समय में इमली का क़िरदार निभा रही हैं, वो ऑनस्क्रीन अनपढ़ दिखाई गई हैं, लेकिन रियल लाइफ़ वो कोलकाता की नामी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. एक्ट्रेस बंगाली फ़िल्मों और शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं.

4. दिशा वकानी

दिशा वकानी कॉमिक टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ के क़िरदार के लिए जानी जाती हैं. वो गुजरात आर्ट्स और साइंस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और उनके पास ड्रामाटिक आर्ट्स की डिग्री है.

5. सुम्बुल तौक़ीर

सुम्बुल तौक़ीर टीवी शो ‘इमली’ के पहले सीज़न से फ़ेमस हुई थीं, जिसमें उन्होंने मेन कैरेक्टर निभाया था. ये टैलेंटेड एक्ट्रेस, जो सिर्फ़ 19 साल की हैं वो एक नामी प्राइवेट इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने मोनिका वर्मा के सहजमुद्रा एक्टिंग एकेडमी से ट्रेनिंग भी ली है.

ये भी पढ़ें : वो 8 बॉलीवुड मूवीज़, जिन्होंने टॉक्सिक रिश्ते से इतर प्यार के असल मीनिंग को समझाया

6. शुभांगी आत्रे

टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शुभांगी आत्रे एक अनपढ़ होममेकर का क़िरदार निभाती हैं. आपको बता दें कि रियल लाइफ़ में एक्ट्रेस के पास देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में MBA की डिग्री है.

7. एमी त्रिवेदी

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘मंजरी’ का क़िरदार निभाने वाली एमी त्रिवेदी को शो में अनपढ़ होने के चलते अपने पति का तिरस्कार सहना पड़ता है. हालांकि, रियलिटी में एक्ट्रेस मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. एमी अपने पिता की वजह से एक्टिंग और थिएटर के क़रीब आई थीं.

8. जिया मानेक

जिया ने ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का क़िरदार निभाया था. वो शो के एपिसोड में लैपटॉप धोने के बाद वायरल हो गई थीं. रियल लाइफ़ में एक्ट्रेस गुजरात यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग की डिग्री के साथ ग्रेजुएट हैं.

9. देवोलीना भट्टाचार्जी

‘साथ निभाना साथिया‘ टीवी शो में जिया मनेक के बाद देवोलीना ने गोपी बहू का क़िरदार निभाया था. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी से पूरी की है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?