निया शर्मा से नकुल मेहता तक, वो 6 टीवी सेलेब्स जिनकी बालकनी से दिखता है शहर का ख़ूबसूरत नज़ारा

Vidushi

TV Celebs Balcony: एक एक्टर की कमाई लाखों-करोड़ों में होती है और इसके पीछे उनके खून-पसीने की मेहनत छिपी होती है. वो जिस हिसाब से कमाते हैं, उसी तरीक़े की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल भी जीते हैं. ऐसे कई टीवी सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपने घर को बेहद सुंदर तरीक़े से बनवा रखा है. उनके घर की ख़ूबसूरती देखने लायक होती है और वो किसी फ़ाइव स्टार होटल से कम नहीं लगते हैं. हालांकि, एक घर की सुंदरता में चार-चांद उसकी बालकनी लगाती है, जहां आप आराम से ख़ाली वक़्त में शहर के ख़ूबसूरत नज़ारों का दीदार कर सकते हैं. 

indiatimes

आइए आपको उन टीवी सेलेब्स (TV Celebs Balcony) के बारे में बता देते हैं, जिनके घर की बालकनी से लोगों को अपनी निगाहें हटाना मुश्किल हो जाता है. 

1. नकुल मेहता 

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में ‘राम कपूर‘ का क़िरदार निभाने वाले नकुल मेहता को अक्सर अपनी पत्नी जानकी पारेख और बेटे सूफ़ी के साथ घर की बालकनी में टाइम स्पेंड करना पसंद हैं. वो इस ब्यूटीफुल कार्नर में सूर्योदय और सूर्यास्त भी एंजॉय करते हैं. उन्हें अपने घर का ये कोना कितना पसंद है, ये बात उनकी सोशल मीडिया फ़ीड से साफ़ झलकती है.

ये भी पढ़ें: टीवी शोज़ के ज़रिये आपके दिलों में जगह बनाने वाले इन 12 टीवी स्टार्स की फ़ीस पता है?

2. तेजस्वी प्रकाश

‘बिग बॉस 15’ विनर तेजस्वी प्रकाश मौजूदा समय में टीवी सीरियल ‘नागिन 6′ में नागिन का क़िरदार निभा रही हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनका एक ख़ूबसूरत घर है, जिसकी बालकनी पूरी ग्रीनरी से घिरी हुई है. 

TV Celebs Balcony

3. निया शर्मा

निया शर्मा ने पिछले साल ही नया घर ख़रीदा है. उन्हें अपने घर की बालकनी में सबसे ज़्यादा टाइम बिताना पसंद है. वो अक्सर अपनी बालकनी से ख़ूबसूरत नज़ारों की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. 

4. ज़ेनिफ़र विंगेट

ज़ेनिफ़र विंगेट के घर की बालकनी भी काफ़ी आरामदायक है और पेड़-पौधों से घिरी हुई है. एक्ट्रेस ने एक बार ख़ुलासा किया था कि उन्हें पेड़ों से प्यार है और उन्हें अपनी बालकनी में टाइम बिताना बेहद पसंद है. 

5. जय भानुशाली

जय भानुशाली के घर में भी काफ़ी बड़ी बालकनी है, जिसमें दो कुर्सियां और एक टेबल भी रखी है. उनकी बालकनी से शहर का अमेज़िंग व्यू मिलता है. वो अक्सर इसकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: टीवी से आपके दिलों में जगह बनाने वाले ये 7 स्टार्स पहले एयरलाइंस में काम करते थे

6. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें‘ टीवी सीरियल में ‘इशिता‘ का क़िरदार निभाया था और तब से ही वो लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. उनका मुंबई में 4 BHK फ़्लैट है, जिसकी बालकनी से पूरे शहर का ख़ूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है. वो अपने पति विवेक दहिया के साथ बालकनी में टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं और अपनी कॉफ़ी या टी डेट एंजॉय करती हैं. 

इन सेलेब्स की जैसी मुझे भी बालकनी चाहिए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?