TV Celebs Couple: वो 7 सेलेब्स जिन्होंने Live-In-Relationship कल्चर को समझाने की कोशिश की

Kratika Nigam

TV Celebs Who Opted Live-In Relationships: भारत में लिव-इन-रिलेशनशिप (Live-In-Relationship) एक Taboo बनी हुई है. इसके बारे में बात भी करना सामान्य परिवारों में बदतमीज़ी कहलाती है. तो कोई लिव-इन-रिलेशनशिप को चुने ये तो सोच से भी परे हैं. हालांकि, आजकल बच्चे बाहर पढ़ते हैं तो घरवालों से छुपकर लिव-इन तो रहते हैं मगर चुपचाप. वहीं बात करें एंटरटेनमेंट जगत की तो वहां पर लिव-इन-रिलेशनशिप आम बात है. कितने ही सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने शादी करने से बेहतर लिव-इन रहना समझा और कई सालों से अपने पार्टनर के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रह भी रहे हैं.

Image Source: ipleaders

इसके अलावा, कई बॉलीवुड फ़िल्मों जैसे ‘लुका छुपी’, ‘ओके जानू’, ‘कट्टी बट्टी’ और वेब सीरीज़ ‘लिटिल थिंग्स’ और ‘परमानेंट रूममेट्स’ में लिव-इन-रिलेशनशिप को सामान्य बनाने की कोशिश की गई है.

Image Source: wp

हालांकि, ये अपने समाज में इतनी जल्दी सामान्य नहीं होगी तो क्यों न सेलेब्स की ही बात करें. चलिए उन सेलेब्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने लिव-इन-रिलेशनशिप (Television Celebs Who Opted Live-In Relationships) को अडॉप्ट किया है.

ये भी पढ़ें: टीवी शोज़ के ये 8 फ़ेमस सेलेब्स, जिनके रियल लाइफ़ पार्टनर के बारे में शायद ही आप जानते होंगे

1. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande And Vicky Jain)

पवित्र रिश्ता फ़ेम अंकिता लोखंडे, जो पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं, उनसे अलग होने के बाद वो बिज़नेसमैन विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में आईं. कथित तौर पर, दोनों ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया. दोनों अपनी शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में थे और 14 दिसंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अपनी बेजोड़ केमिस्ट्री के साथ, अंकिता और विक्की ने स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी की ट्रॉफ़ी भी अपने नाम की थी.

https://www.instagram.com/p/Cr-423qL9Cw/?hl=en

2. अली गोनी और जैस्मीन भसीन (Aly Goni And Jasmin Bhasin)

बिग-बॉस 14 घर में एंट्री करने से पहले एली गोनी और जैस्मीन भसीन अच्छे दोस्त थे. हालांकि, घर में रहने के दौरान दोनों ने एक बहुत प्यारा रिश्ता शेयर किया, जिसे दोनों ने घर के अंदर ही ऑफ़िशियल कर दिया था. शो ख़त्म होने के बाद, जैस्मीन, अली के माता-पिता से मिलने के लिए कश्मीर गई थीं. तब से, Jasly (इनके फ़ैंस ने इन्हें ये नाम दिया है) लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और इस टाइम को पूरी तरह से जी रहे हैं. जहां तक ​​शादी की बात है, तो जैस्मिन ने पिछले कई इंटरव्यू में कहा था कि वे फ़िलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CpUtWTQSCa-/

3. करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसू (Karan Singh Grover And Bipasha Basu)

टेलीविज़न एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु को अपना दिल दे बैठे. हालांकि, करन की बिपाशा तीसरी पार्टनर हैं. डेटिंग की शुरुआत में ही दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद, 30 अप्रैल, 2016 को शादी के बंधन में बंधने का फ़ैसला कर लिया. अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स है, जिसका नाम ‘देवी’ है.

https://www.instagram.com/p/Clo-SbchqU9/

4. अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना (Ashlesha Savant And Sandeep Baswana)

‘क्यों की सास भी कभी बहू थी’ के एक्टर्स अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना काफ़ी लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं. वो पहली बार 2002 में डेली सोप के सेट पर मिले थे और उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फ़ैसला किया. हालांकि, अश्लेषा और संदीप ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी प्रेम कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा है. इससे पहले, BollywoodShaadis.com के साथ एक इंटरव्यू में, संदीप ने अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और कहा था:

एक रिश्ते को आपके जीवन को आसान बनाना चाहिए. मैंने उसे नहीं बताया है, न ही उसने मुझसे कहा है कि मैं तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करूंगा, या मैं ज़िंदगी के आख़िर तक तुम्हारे लिए रहूंगा, लेकिन हम तब तक साथ रहेंगे जब तक हमारे बीच प्यार है.

https://www.instagram.com/p/Cp2-liJN1sU/

ये भी पढ़ें: हिना ख़ान समेत वो 7 टीवी एक्टर्स, जिन्होंने टीवी पर टिपिकल सास-बहू वाले रोल्स करने से किया इंकार

5. संजय गंगनानी और पूनम प्रीत (Sanjay Ghagnani And Poonam Preet)

कुंडली भाग्य एक्टर संजय गंगनानी शादी के बंधन में बंधने से पहले 9 साल तक पूनम प्रीत के साथ लिव-इन में रहे हैं. दोनों ने ख़ुशी-ख़ुुशी लिव-इन रिलेशनशिप में अपनी ज़िंदगी जी थी. इस कपल ने 28 नवंबर, 2021 को शादी कर ली.

https://www.instagram.com/p/Cmy_knKjFK4/

6. एजाज़ ख़ान और पवित्रा पुनिया (Eijaz Khan And Pavitra Punia)

एजाज़ ख़ान और पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 में मिले थे और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. Etimes की एक रिपोर्ट के अनुसार, एजाज़ ख़ान जून 2022 से पवित्रा के साथ रह रहे हैं. पवित्रा ने इंटरव्यू में कहा कि, वो एक ही घर में एजाज़ के साथ अपनी ज़िदंगी जी रही हैं. इसलिए वे एक-दूसरे को प्रेमी-प्रेमिका की तरह नहीं, बल्कि पति-पत्नी के रूप में देखते हैं.

हर कोई हमेशा हमारी शादी के बारे में पूछता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम शादीशुदा की तरह ही अच्छे हैं. जब आप किसी के साथ लंबे समय तक रहते हैं, तो आप एक-दूसरे को प्रेमी, प्रेमिका के रूप में देखना बंद कर देते हैं.

https://www.instagram.com/p/CrVv_7ErP8z/

7. सनम जौहर और अबिगेल पांडे (Sanam Johar And Abigail Pande)

कोरियोग्राफ़र सनम जौहर और एक्ट्रेस अबिगेल 6 सालों से लिव-इन में रह रहे हैं. इन्होंने शादी के बंधन में बंधने की सोची लेकिन Pandemic ने इनकी ख़ुशियों पर पानी फेर दिया. ये कपल फ़िलहाल लिव इन ही रह रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CoICRDQMsNn/?hl=en

आपको बता दें, लिव-इन रिलेशन को संबोधित करने के लिए भारत में कोई अलग से क़ानून नहीं है, लेकिन भारतीय न्यायपालिका ने अपने कई जजमेंट के ज़रिये सालों से इससे जुड़े फ़ैसलों पर अपनी राय रखी है, उनके मुताबिक ये अवैध नहीं है और क़ानूनी रूप से मान्य है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?