अ-र-र-र-रा! हंसी के चटपटे रंगों से भरी ‘खिचड़ी’ फिर से करने जा रही है छोटे पर्दे पर वापसी

Akanksha Tiwari

काफ़ी लंबे अंतराल के बाद सबका फ़ेवरेट धारावाहिक ‘खिचड़ी’ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. हालांकि, इस बार आपको खिचड़ी के फ़्लेवर में कुछ नए बदलाव दिखाई देंगे. दरअसल, सीरियल की पुरानी कास्ट के अलावा कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. ख़बरों की मानें, तो बीते शुक्रवार को Suburban स्टूडियो में इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी गई है.

अनंत देसाई, राजीव मेहता, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक और जमनादास मजीठिया सीरियल में मुख़्य भूमिका निभा रहे हैं. जमनादास मजीठिया, आतिश कपाड़िया के साथ शो के को-प्रोड्यूसर भी हैं.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपाड़िया पिछले काफ़ी समय से शो की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. ग़ौरतलब है, खिचड़ी को साल 2002 में स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था. करीब दो साल तक इस धारावाहिक ने लोगों को हंसा कर ख़ूब पॉपुलैरिटी बटोरी. इसके बाद साल 2005 में ‘इंस्टेंट खिचड़ी’ नाम से इसका दूसरा सीज़न आया, जो कि एक साल तक लोगों के दिलों पर राज करता रहा.

बता दें, इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सीरियल पर ही आधारित एक फ़िल्म ‘खिचड़ी’ भी अक्टूबर 2010 में रिलीज हुई थी. ये पहली भारतीय टीवी सीरीज़ थी, जिस पर फ़िल्म बनाई गई. इसमें हंसा के रोल के लिए सुप्रिया पाठक को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.

खिचड़ी के पहले और दूसरे सीज़न ने तो लोगों को ख़ूब हंसाया, लेकिन क्या तीसरे सीज़न में भी सीरियल की ये लोकप्रियता बरकरार रहेगी?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”