अगर आप भी ‘तान्हाजी’ फ़िल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले ये ट्वीट्स ज़रूर देख लें

Maahi

‘उदयभान के दरबार में ग़लती की माफ़ी नहीं, सिर्फ़ सजा मिलती है’. 

कुछ इसी तरह के दमदार डायलॉग्स के साथ अजय देवगन और काजोल स्टारर फ़िल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ आज सिनेमा घरों में लग गई है. हालांकि, ‘तान्हाजी’ को बॉक्स ऑफ़िस पर दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फ़िल्म ‘छपाक’ से कड़ी टक्कर मिल सकती है.   

indiatoday

बात अजय देवगन और काजोल की जोड़ी वाली ‘तान्हाजी’ की करें तो ये फ़िल्म मराठा वॉरियर तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. तानाजी मालुसरे ‘छत्रपती शिवाजी महाराज’ के घनिष्ठ मित्र व मराठा सल्तनत के वीर व निष्ठावान सेनापति हुआ करते थे.

rediff

दर्शकों को हमेशा से ही अजय देवगन की फ़िल्मों का इंतजार रहता है. इस बार फ़ैंस को डबल मज़ा मिलने जा रहा है. दरअसल, ‘ओमकारा’ के बाद अजय देवगन और सैफ़ अली ख़ान एक बार फिर एक दूसरे से टक्कर लेते हुए दिखाई देंगे. 

bookmyshow

ये फ़िल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि ये अजय देवगन के करियर की 100वीं फ़िल्म है. इस मोस्ट अवेटेड फ़िल्म में अजय-काजोल के अलावा सैफ़ अली ख़ान भी मुख्य भूमिका में हैं. 

अगर आप भी इस ऐतिहासिक फ़िल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये ट्वीट्स ज़रूर देख लें-

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”