जब ‘रुस्तम’ की कहानी सच्ची थी, तो फर्ज़ी ड्रेस में क्यों दिखे अक्षय कुमार?

Bikram Singh

यूं तो बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में बनी हैं, जो सच्चाई पर अधारित हैं. ऐसी कहानियों को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है. ऐसी फ़िल्में करने में बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी अक्षय कुमार काफ़ी आगे हैं. इन दिनों वे इस मूवी को लेकर काफ़ी चर्चा में भी हैं. वर्तमान में यह मूवी तीन दिन में 60 करोड़ रुपये का बिजनस कर चुकी है.

b’Source: Bollywoodxc2xa0′

बॉक्स ऑफ़िस पर यह मूवी ख़ूब कमाई कर रही है. दरअसल, ‘रुस्तम’ की कहानी 1959 में बॉम्बे के सबसे चर्चित मर्डर केस पर आधारित है. जब एक नेवी ऑफिसर के. नानावटी ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी थी.

b’Source: Bollybubbles’

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये केस इतना चर्चा में आया था कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भी इस केस में दिलचस्पी बढ़ गयी थी.

हालांकि इन सब जानकारियों के बावजूद हम आपको एक ऐसी जानकारी बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे. ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार ने जो नेवल ड्रेस पहनी थी, उसमें कई ग़लतियां हैं. इस बात की जानकारी एक ट्विटर यूजर ने दी.

आप भी इस तस्वीर में देख सकते हैं कि इस ड्रेस में कई गलतियां हैं. @SandeepUnnithan ने अपने ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड को एक संदेश देने की कोशिश की है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”