अक्षय के नए पड़ोसी बने गुरमीत राम रहीम, ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर किया ‘स्वागत’

Vishu

सोशल मीडिया पर अपने सधे हुए व्यंग्य से अक्सर विवादों में रहने वाली पूर्व अभिनेत्री टिंवकल खन्ना अपने नए पड़ोसी को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. दरअसल, उनके ये नए पड़ोसी कोई और नहीं, बल्कि लव चार्जर गुरमीत राम रहीम जी इंसान हैं जो हाल ही में जुहू में शिफ़्ट हुए हैं.

टिंवकल ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए गुरमीत राम रहीम का अपने अनोखे अंदाज में स्वागत किया.

अपनी फ़िल्म ‘एमएसजी: द मेंसेजर ऑफ गॉड’ से चर्चा में आए गुरमीत राम रहीम पिछले कुछ समय से चर्चाओं से दूर रहे हैं. अक्षय कुमार और गुरमीत राम रहीम सिंह के अलावा इस सी-फेसिंग बीच एरिया के पास सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साजिद नाडियडवाला का भी घर है.

गौरतलब है कि टिंवकल अपने विवादास्पद ट्वीट्स के कारण पहले भी काफ़ी चर्चा में रह चुकी हैं. अकसर देश में चल रहे हालातों पर अपनी बेबाक राय से जनता के निशाने पर रहने वाली ट्विंकल हाल ही में सलमान खान पर व्यंग्य की वजह से सल्लू भाई के फैंस की आलोचना भी झेल चुकी हैं, लेकिन ट्विंकल का अंदाज-ए-बयां ऐसी आलोचनाओं से बिदकने के बजाए और तीख़ा होता जा रहा है.

Feature image source: Sekho and Indiaopines

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”