सोशल मीडिया पर अपने सधे हुए व्यंग्य से अक्सर विवादों में रहने वाली पूर्व अभिनेत्री टिंवकल खन्ना अपने नए पड़ोसी को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. दरअसल, उनके ये नए पड़ोसी कोई और नहीं, बल्कि लव चार्जर गुरमीत राम रहीम जी इंसान हैं जो हाल ही में जुहू में शिफ़्ट हुए हैं.
टिंवकल ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए गुरमीत राम रहीम का अपने अनोखे अंदाज में स्वागत किया.
अपनी फ़िल्म ‘एमएसजी: द मेंसेजर ऑफ गॉड’ से चर्चा में आए गुरमीत राम रहीम पिछले कुछ समय से चर्चाओं से दूर रहे हैं. अक्षय कुमार और गुरमीत राम रहीम सिंह के अलावा इस सी-फेसिंग बीच एरिया के पास सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साजिद नाडियडवाला का भी घर है.
गौरतलब है कि टिंवकल अपने विवादास्पद ट्वीट्स के कारण पहले भी काफ़ी चर्चा में रह चुकी हैं. अकसर देश में चल रहे हालातों पर अपनी बेबाक राय से जनता के निशाने पर रहने वाली ट्विंकल हाल ही में सलमान खान पर व्यंग्य की वजह से सल्लू भाई के फैंस की आलोचना भी झेल चुकी हैं, लेकिन ट्विंकल का अंदाज-ए-बयां ऐसी आलोचनाओं से बिदकने के बजाए और तीख़ा होता जा रहा है.