इस आदमी ने Beach पर शौच करते हुए अंजाने में रिलीज़ कर दिया टॉयलेट- एक प्रेम कथा-2 का पोस्टर

Pratyush

हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार ने खुले में शौच की समस्या को उठाया था. ये फ़िल्म तो हिट हो ही गई, साथ ही इस फ़िल्म के सीक्वाल की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक Beach की तस्वीर Instagram पर शेयर की. इस Beach पर एक आदमी खुले में शौच कर रहा है.

ट्विंकल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए चुटकी ली और कैप्शन में लिखा ‘Good morning and I guess here is the first scene of Toilet Ek Prem Katha part 2’.

​इस ट्वीट के बाद ट्विंकल की आलोचना भी हुई और कई लोगों ने समर्थन कर मौज भी ली!

Source- Instagram

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”