शुक्रवार है, आज सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म ‘साहो’ रिलीज़ हुई. ट्विटर पर जैसे मीम्स आ रहे हैं उसे देख कर कहा जा सकता है कि इस बार बाहुबली वाली बात नहीं बनी है. सबको निर्देशक Sujeeth और एक्टर प्रभास से बड़ी उम्मीदे थीं.
‘साहो’ के बारे में दावा किया जा रहा था कि ये भारत की सबसे महंगी फ़िल्म है. एक्शन वर्ल्ड क्लास है, VFX तकनीक का भी शानदार इस्तेमाल हुआ है. इन दावों को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है लेकिन ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड्स इससे अलग तस्वीर बना रहे हैं.
कुल मिला कर सबको प्रभास तो पसंद आए, फ़िल्म नहीं आई. साहो के बारे में तो ये भी नहीं कहा जा सकता कि दर्शकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है, सब एक तरफ़ बेकार बता रहे हैं.