शाहिद कपुर स्टारर कबीर सिंह पर्दे पर पहुंच गई और ट्विटर पर फ़र्स्ट डे, फ़र्स्ट शो देखने वालों के लिए क्रिटिक्स बनने का द्वार खुल गया.
कबीर सिंह तेलगु फ़िल्म अर्जुन रेड्डी का री-मेक है. इन दोनों फ़िल्मों को Sandeep Reddy Vanga ने डायरेक्ट किया है, कहानी भी उनकी ही लिखी हुई है. तेलगु फ़िल्म सुपरहिट हुई थी और ये अन्य भाषाओं में भी रीमेक की जा चुकी है.
देखते हैं कि ट्विटर पर इस फ़िल्म के बारे में क्या बात की जा रही है. बहुमत की सहमति है कि फ़िल्म में शाहिद कपूर ने बेहतरीन एक्टिंग की है. फ़िल्म की कहानी को लेकर मिली-जुली प्रक्रिया है. जिन्हें पसंद भी आ रही है, उनको भी इसकी लंबाई को लेकर थोड़ी शिकायत है.
फ़िल्म देखनी है या नहीं, वो तो आप ही तय करेंगे, हमने तो बस ट्विटर की ख़बर बतानी थी.