बॉलीवुड के किंग खान को तो आप जानते ही होंगे. और बॉलीवुड के स्वघोषित किंग को भी जानते ही होंगे, अरे अपना KRK भाई! जिसकी कॉमेड़ी राहुल गांधी से भी अच्छी है और एक्टिंग में तो तुषार कपूर को भी पीछे छोड़ चुके हैं ये. ये जो दुनिया के सबसे अच्छे फ़िल्म आलोचक हैं, इनकी ट्विटर पर हचक के मौज ली गई है. बॉलीवुड के सबसे हैंडसम इंसान ने अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए एक आम-सी बात लिख दी.
भाई ने लिखा ‘ये देखो, इस हैंडसम लौंडे ने बॉलीवुड में हंगामा कर दिया’.
बस फिर क्या, इसके बाद लोगों ने भाई की मौज लेना शुरू कर दी. लेकिन सबसे अच्छी मौज ली राहुल महाजन जी ने.