Underrated Indian Beer बीयर (Beer) के लिए इस देश का प्रेम समय के साथ वास्तव में विकसित हुआ है. अब लोगों का फ़ोकस स्ट्रांग से हटकर अच्छी तरीक़े से क्राफ्ट की गई बीयर पर शिफ्ट हो गया है. ऐसी कई कंपनीज़ है, जो इनके फ्लेवर में बदलाव ला रही हैं. पर इनसे लोग अनजान हैं.
आइए आपको कुछ भारत की अंडररेटेड बीयर ब्रांड्स के बारे में बता देते हैं, जिन्हें आपको ज़रूर ट्राई करना चाहिए.
1-सिम्बा
एक छोटी लेकिन एक सीरियस लोकल बीयर, सिम्बा को इसे पीने वाले सभी लोगों से शानदार रिव्यूज़ मिल रहे हैं. क्वालिटी वाली सामग्री पर उनका सख्त ध्यान है, और हमें खुशी है कि इस खेल में कुछ सीरियस बीयर के प्लेयर हैं.
ये भी पढ़ें: वो 10 Alcohol ब्रांड्स, जिनको कॉलेज के दिनों में ज़्यादातर हम सभी ने धड़ल्ले से ख़रीदा होगा
2- ए बिग केन ऑफ़ येलो
अपने नाम के जैसी ये बीयर काफ़ी इज़ी गोइंग है. इसे आप किसी भी स्नैक्स के साथ पी सकते हैं. इसमें हल्का सा खट्टा टेस्ट है, जो इसे और भी शानदार बनाता है.
3-कल्याणी ब्लैक लेबल
ये बीयर हल्की, स्पष्ट और बेहद अंडररेटेड है. आप इसे तब तक ना कोसें, जब तक आपने इसे ट्राई नहीं किया हो. हालांकि, कुछ लोग इसे अपने लिए अच्छा नहीं मानते हैं.
4-कोट्ज़बर्ग
इस बीयर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन ये कहना पर्याप्त है कि ये एक छिपा हुआ रत्न है. ये पीने में आसान और जल्दी से ख़ुद को पसंदीदा बनाने वाली ड्रिंक है.
5. विटी ब्रो
जैसा कि नाम बताता है कि ये गेंहू से बनी बीयर है और धीरे-धीरे फैन फॉलोइंग बना रही है.
6-व्हाइट राइनो
व्हाइट राइनो ब्रूइंग कंपनी जाहिर तौर पर भारत की पहली क्राफ्ट बीयर है. इसमें बीयर का एक अनूठा स्वाद है, जो धीरे-धीरे भारतीय आबादी के साथ लोकप्रिय हो रहा है.
7-ज़िन्गारो
ये बीयर प्रूफ़ है कि आपको एक क़िताब को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए. ये काफ़ी स्मूथ बीयर है.
8-ब्रो कोड
इसमें हाई एल्कोहोल कंटेंट है, लेकिन ये काफ़ी स्मूथ है. ये बीयर धीरे-धीरे मार्केट में काफ़ी पॉपुलर हो रही है और इसने कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
ये भी पढ़ें: वो 6 भारतीय Alcohol ब्रांड्स, जिनके मालिक पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं हैं
9-हिट बीयर
ये बीयर ब्रांड डैनी डेंजोंगप्पा की है. इसका टेस्ट कड़वा हो सकता है, लेकिन जब तक आप इसका दूसरा ग्लास लेंगे, तब तक आपको ये नोटिस भी नहीं होगा.