बॉलीवुड की ऐसी 25 अनदेखी तस्वीरें जिसमें गिरफ़्त है वो सुनहरा दौर

Ishi Kanodiya

बॉलीवुड, भारतीय सिनेमा का ही नहीं बल्कि भारत के कैनवास पर रचा हुआ वो चित्र है जिसका रंग यहां के बच्चे-बच्चे को लगा हुआ है. समाज पर इन फ़िल्मों, दृश्यों और उनके गानों  का एक बहुत गहरा प्रभाव रहता है. बच्चे यहां भले ही स्कूल न जाते हों मगर अमिताभ बच्चन की हर फ़िल्म उन्हें मुंह ज़ुबानी रटी रहती है. सिनेमा को लेकर जो दीवानगी हमारे यहां है वो शायद आपको कहीं और ही देखने को मिलेगी.  

सिनेमा की शुरुआत तो 1890- 1940 के दशक के बीच ही शुरू हो गई थी. 1897 में कलकत्ता के स्टार थिएटर में पहली बार एक फ़िल्म दिखाई गई थी. 1913 में दादासाहेब फाल्के की मूक ‘राजा हरीशचंद्र’ भारत में बनी पहली फ़ीचर फ़िल्म थी. 1931 में बनी ‘आलम आरा’ भारत की पहली फ़िल्म थी जिसमें आवाज़ थी. 1930 के दशक में सिनेमा एक साल में लगभग 200 फ़िल्में बनाने लगा.  

उसके बाद 1940 के दशक में शुरू हुआ बॉलीवुड का सुनहरा दौर. उस दौर में हमने राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद, नरगिस, मधुबाला, मिना कुमारी जैसे बेहतरीन कलाकारों को परदे पर अपना जादू बिखेरते देखा. 1970 होते- होते बॉलीवुड एक ऐसी नगरी बन गई थी जिसको लोग भगवान की तरह पूजा करते थे. सिनेमा के बाहर अमिताभ बच्चन की फ़िल्मों को देखने के लिए लंबी-लंबी लाइन, बाज़ारों में बिकते पोस्टर्स. बॉलीवुड देश की हवा में घुल चुका था. 

आज उस ही पुराने बॉलीवुड को याद करते हुए, देखते हैं गुज़रे दौर की कुछ तस्वीरें. 

1. स्वर्गीय ऋषि कपूर और नीतू सिंह

2. दिव्या भारती

3. पत्नी गावा के साथ डैनी डेन्जोंगपा

4. सत्यजीत रे और दिलीप कुमार

5. दिलीप कुमार और निम्मी

6.  संगीतकार लक्ष्मीकांत कुडालकर और किशोर कुमार

7. किशोर कुमार और आशा भोसले

8. अनिल कपूर और बप्पी लहरी

9. गुलज़ार, सुचित्रा सेन, संजीव कुमार

10. साहिर लुधियानवी, मजरूह, नौशाद, जानिसार अख़्तर, आरडी बर्मन, अख़्तर उलीमान, फैज़ अहमद फैज़, राजिंदर बेदी, जी नाडियाडवाला (बाएं से दाएं)

11. रणधीर, राज कपूर, राजीव कपूर, ऋषि कपूर

12. फ़िल्म निर्माता विजय भट्ट, संगीतकार अनिल विश्वास, लता मंगेशकर, नौशाद, नादिरा और संगीतकार गुलाम मोहम्मद (बाएं से दाएं)

13. रेखा और स्मिता पाटिल

14. भूपिंदर सिंह

15. सत्यजीत रे और उत्तम कुमार

16. वहीदा रहमान

17. दिलीप कुमार और मधुबाला

18. मां शोभना समर्थ के साथ नूतन

19. ‘तीसरी मंज़िल’ फ़िल्म के सेट पर विजय आनंद शम्मी कपूर के साथ ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’ गाना फ़िल्माते हुए

20. प्रकाश मेहरा, अमिताभ बच्चन, रेखा, विनोद खन्ना, निर्देशक राकेश कुमार

21. मीना कुमारी और निर्देशक कमाल अमरोही

22. अमरीश पुरी और ओम पुरी

23. एआर रहमान अपने गरु एमके अर्जुनन के साथ।

24. मुकरी और अमिताभ बच्चन

25. राजेश खन्ना

Image Source : Film History Pics/Instagram

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”