Upcoming Biopic Bollywood Movies : समय के साथ बायोपिक (Biopic) बॉलीवुड में बेहद पॉपुलर जॉनर बन गया है और ऑडियंस ने उनमें सालों से काफ़ी दिलचस्पी दिखाई है. ये मूवीज़ फ़ेमस पर्सनैलिटीज़ की ज़िन्दगी पर आधारित होती है और इसमें उनके संघर्ष, अचीवमेंट्स और असफ़लताओं को दिखाया जाता है. आने वाले महीनों में ऐसी कई सारी बायोपिक रिलीज़ होने वाली हैं, जो ऑडियंस को अपनी दिलचस्प स्टोरीलाइन से एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.
आइए आपको कुछ अपकमिंग बॉलीवुड की बायोपिक मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जिनकी रिलीज़ पर आपको ज़रूर नज़र रखनी चाहिए.
1- मैदान
इस फ़िल्म में अजय देवगन लीड रोल में होंगे. वो इसमें लेजेंड्री फ़ुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम का क़िरदार निभा रहे हैं, जिसको इंडियन फ़ुटबॉल टीम को 1950s और 1960s में ऊंचाई पर ले जाने का क्रेडिट जाता है.
ये भी पढ़ें : ‘रेस 3’ से लेकर ‘हीरोपंती 2’ तक, ईद के मौक़े पर रिलीज़ ये फ़िल्में हुई थीं सुपर फ़्लॉप
2- कैप्सूल गिल
इस फ़िल्म में अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल का क़िरदार निभाएंगे. ये उनकी अपकमिंग बायोपिक है, जिसकी स्टोरी 1989 में रानीगंज में आई बाढ़ के दौरान गिल के रेस्क्यू ऑपरेशन पर केंद्रित है. अक्षय कुमार के साथ इस मूवी में परिणीति चोपड़ा भी अहम रोल में दिखाई देंगी.
3- चकदा एक्सप्रेस
इस फ़िल्म के ज़रिए अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है, जो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की ज़िन्दगी से प्रेरित है. फिल्म में दिखाया गया है कि भारत के लिए क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए गलत राजनीति द्वारा पैदा की गई समस्याओं के बावजूद वो किस तरह सीढ़ियां चढ़ती गईं. ये मूवी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
4. ताली
ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की ज़िन्दगी पर आधारित फ़िल्म ताली के ज़रिए सुष्मिता सेन OTT पर कमबैक करेंगी. इस मूवी ने काफ़ी बज़ पहले ही बटोर लिया है. गौरी सावंत को ख़ासकर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के संबंध में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की वकालत करने के लिए जाना जाता है. वो ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी का समर्थन करने के लिए कई पहलों में भी शामिल रही हैं.
ये भी पढ़ें : आमिर ख़ान हैं बॉलीवुड के असली ‘खिलाड़ी’, पर्दे पर खेल चुके हैं दुनियाभर के स्पोर्ट्स
5. द गुड महाराजा
विकास वर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई इस बायोपिक में संजय दत्त, नवानगर के महाराजा साहिब दिग्विजयसिन्हजी रणजीतसिन्हजी जडेजा का क़िरदार निभाया है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कई पॉलिश बच्चों को बचाया है.
6. इमरजेंसी
फ़िल्म कंगना रनौत की बायोपिक मूवी ‘इमरजेंसी’ का सबको इंतज़ार है. ये मूवी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ज़िन्दगी पर आधारित है. इसमें ना सिर्फ़ कंगना, इंदिरा गांधी का क़िरदार निभा रही हैं, बल्कि मूवी भी प्रोड्यूस कर रही हैं, जो 1975-1977 के बीच में हुए इमरजेंसी पीरियड पर आधारित है. कंगना के अलावा इस मूवी में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े अहम रोल में हैं.
7. सैम बहादुर
विक्की कौशल इस मोस्ट अवेटेड बायोपिक में सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो फ़ील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी हैं. ये फ़िल्म उनकी ज़िन्दगी और उनके आर्मी में निभाए गए अहम रोल को दर्शाएगी. इस मूवी को मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रही हैं.
8- पिप्पा
राजा मेनन की ड्रामा मूवी में ईशान खट्टर लीड रोल में हैं और वो ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का क़िरदार निभा रहे हैं. ये मूवी तीन भाई-बहनों की ज़िन्दगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीबपुर की लड़ाई में हिस्सा लिया था. ईशान खट्टर के अलावा मूवी में मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेंयुली भी लीड रोल में हैं.