जनवरी में होगी एंटरटेनमेंट की बारिश, बॉलीवुड ला रहा है ये धमाकेदार फ़िल्में

Abhay Sinha

Upcoming Bollywood Movies in January 2023: साल का पहला महीना सेलेब्रेशन से भरा होता है. पूरी दुनिया की तरह भारत में भी लोग फ़ुल मस्ती में होते हैं. अब सेलेब्रेशन के इस मौक़े पर एंटरटेनमेंट का तड़का लग जाए तो मज़ा दोगुना हो जाता है. मज़ेदार ये है कि इस बार ऐसा ही होगा. जनवरी की शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों को सिनेमाघरों और OTT प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ ज़बरदस्त फ़िल्में देखने को मिलने वाली हैं.

चलिए जानते हैं जनवरी महीने में सिनेमाघरों और OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में-

Upcoming Bollywood Movies in January 2023-

1. कुत्ते

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज इस फिल्म के प्रोड्यूसर-राइटर हैं. वहीं, उनके बेटे आकाश भारद्वाज ने फ़िल्म को डायरेक्ट किया है. नसीरुद्दीन शाह, तबू, अर्जुन कपूर, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज जैसे एक्टर्स इस फ़िल्म में नज़र आएंगे. फ़िल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. लकड़बग्घा

‘लकड़बग्घा’ को इंडिया की पहली विजलैंटी ऐनिमल फ़िल्म बताया जा रहा है. विजलैंटी यानी वो हीरो, जो गुनाह को ख़त्म करने के लिए खुद कानून हाथ में ले. अंशुमन झा, ऋद्धि डोगरा, मिलिंद सोमन जैसे एक्टर्स फ़िल्म में हैं. फ़िल्म कोलकाता में हुए वाकये की असल कहानी पर आधारित है. कुत्ते के साथ ही ये फ़िल्म भी 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. मिशन मजनू

amazon

इस फ़िल्म की कहानी एक भारतीय अंडरकवर जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है. ये जासूस पाकिस्तान में चल रही न्यूक्लियर हथियार बनाने की साजिश का पर्दाफाश करने के मिशन पर है. मेकर्स के मुताबिक, ये असली घटना पर आधारित है. ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जासूस का क़िरदार किया है. वहीं, रश्मिका मंदाना की ये दूसरी हिंदी फिल्म है. मूवी 20 जनवरी को Netflix पर रिलीज़ होगी.

4. पठान

शाहरुख़ ख़ान की मोस्ट अवेटड फ़िल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. करीब पांच साल बाद शाहरुख बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं. बीच-बीच में वो ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी दिखे, लेकिन वो सिर्फ कैमियो थे. टीज़र देखकर लग रहा है कि फ़िल्म में शाहरुख़ एक जासूस बने हैं. दीपिका का क़िरदार उनकी मदद करेगा और जॉन कहानी के विलेन हैं. 

5. तेहरान

amazon

जॉन अब्राहम पठान के बाद ‘तेहरान’ मूवी में नज़र आ सकते हैं. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर होंगी. 26 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए शिड्यूल इस फिल्म की कहानी, रूस और यूक्रेन के बीच होने वाले असली इवेंट्स पर आधारित है. 

ये भी पढ़ें: जनवरी 2023 में रिलीज़ होने वाली वो 7 वेब सीरीज़, जो न्यू ईयर को बनाएंगी सुपर स्पेशल

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल