2023 में इन 7 Hit South Indian Movies की Remake के साथ बॉलीवुड धमाल मचाने को है तैयार

J P Gupta

Upcoming South Movies Remakes Of Bollywood: बीते कुछ सालों में ‘केजीएफ़’, ‘कंतारा’, ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ जैसी कुछ साउथ इंडियन मूवीज़ को पूरे देश ही नहीं वर्ल्ड ने भी पसंद किया. RRR ने तो इस साल ऑस्कर भी हमें दिलाया.

BBC

दक्षिण भारत ऐसी बहुत सारी फ़िल्में हैं जिन्होंने न सिर्फ़ दर्शकों को एंटरटेन किया बल्कि बॉक्स ऑफ़िस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. बॉलीवुड भी इनकी फ़िल्मों को हिंदी में बनाकर मुनाफा कमाने की राह पर है. अतीत में ऐसी बहुत सारी फ़िल्में आ चुकी हैं. इनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ फ़्लॉप. 

चलिए इसी बात पर आपको बताते हैं इस साल रिलीज़ होने वाली कुछ बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में जो साउथ की हिट मूवीज़ की रीमेक होंगी.

South Movies Remakes In Hindi

ये भी पढ़ें: वो 10 साउथ स्टार्स, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज़्यादा रीमेक फ़िल्मों में काम किया है

1. कैथी- भोला

navbharattimes

अजय देवगन की अपकमिंग फ़िल्म है ‘भोला’ (Bholaa) ये जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इसमें तबू भी अहम रोल निभा रही हैं. ये 2019 में आई तमिल एक्शन-थ्रिलर ‘कैथी’ (Kaithi) की हिंदी रीमेक है. इसमें साउथ इंडियन स्टार कार्तिक ने लीड रोल प्ले किया था. तमिल में इसे बहुत पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स के वो Body Double, जो फ़िल्मों के हर मुश्किल से मुश्किल सीन को आसान बना देते हैं

2. थडम- गुमराह

BollywoodMDB

तमिल हिट मूवी ‘थडम’ (Thadam) की हिंदी रीमेक है ‘गुमराह’ (Gumraah). इसमें आदित्य रॉय कपूर और र मृणाल ठाकुर लीड रोल निभा रहे हैं. ये फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होगी. तमिल में अरुण विजय और विद्या प्रदीप ने मुख्य किरदार निभाया था. 

3. अन्नियन- अपरिचित

indiaforums

साउथ इंडियन स्टार विक्रम की ये सुपरहिट मूवी थी. 2005 में रिलीज़ हुई इस मूवी को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था. इसका ऑफ़िशियल हिंदी रीमेक बन रहा है ‘अपरिचित’ (Aparichit) नाम से. इसमें रणवीर सिंह मुख्य किरदार निभाएंगे. इसे मशहूर फ़िल्ममेकर शंकर बना रहे हैं.

4. सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक

iforher

‘सोरारई पोटरु’ (Soorarai Pottru) में सुपरस्टार सूर्या ने मुख्य किरदार निभाया था. ये फ़िल्म कमर्शियली हिट हुई थी. इसका हिंदी रीमेक बन रहा है जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है. हिंदी में अक्षय कुमार और राधिका मदान लीड रोल निभाते दिखेंगे. सुधा कोंगारा इसे डायरेक्ट करेंगी.

5. वीरम- किसी का भाई, किसी की जान

IMDb

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai.. Kisi Ki Jaan) साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘वीरम’ (Veeram) की हिंदी रीमेक है. 2014 की इस तमिल फ़िल्म में साउथ स्टार अजीत और तमन्ना भाटिया लीड रोल में थे. हिंदी रीमेक में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार भी हैं.

6. धुरुवंगल पथिनारु- सनकी

amazonaws

D-16 (Dhuruvangal Pathinaaru) एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी. इस क्राइम-थिलर मूवी को हिंदी में बना रहे हैं साजिद नाडियाडवाला. ‘सनकी’ (Sanki) नाम से बन रही इस फ़िल्म में वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा अहम किरदार निभाएंगे.

7. द ग्रेट इंडियन किचन

Letterboxd

‘द ग्रेट इंडियन किचन’ (The Great Indian Kitchen) एक मलयालम मूवी है. इसे भी दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. इसे हिंदी भाषा में भी बनाया जा रहा है. सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस ख़बर को शेयर किया था. फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. 

साउथ इंडियन सिनेमा की पिछली दो हिंदी रीमेक फिल्में ‘शहज़ादा’ और ‘सेल्फ़ी’ फ़्लॉप रही थीं, अब इनका क्या हाल होता है बॉक्स ऑफ़िस पर ये तो वक़्त ही बताएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल