सौरव गांगुली से लेकर विश्वनाथन आनंद तक, जल्द आने वाली हैं इन 9 स्पोर्ट्स महारथियों की बायोपिक

Maahi

Upcoming Indian Sports Films: इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में बायोपिक फ़िल्मों का चलन बेहद पुराना रहा है. भगतसिंह से लेकर सुभाषचंद्र बोस तक बॉलीवुड में अब तक देश की कई बड़ी शख्शियतों की बायोपिक बन चुकी हैं. लेकिन इनमें स्पोर्ट्स बायोपिक का नाम सबसे ऊपर आता है. मिल्खा सिंह से लेकर मैरीकॉम तक देश के कई बड़े स्पोर्ट्स सेलेब्रिटीज़ के जीवन पर भी फ़िल्में बन चुकी हैं. आने वाले समय में भी भारत के कई बड़े स्पोर्ट्स आइकन की बायोपिक बनाने जा रही हैं. फ़ैंस इन फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: KGF-2 Dialogues: सिनेमाघरों में सफलता के झंडे गाड़ रही ‘KGF-2’ के ये 11 डायलॉग भी झन्नाटेदार हैं

youtube

चलिए जानते हैं आने वाले समय में किन-किन स्पोर्ट्स सेलेब्रिटीज़ की बायोपिक (Upcoming Indian Sports Films) बनने जा रही हैं-

1- दादा

ये फ़िल्म पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बायोपिक होगी. साल 2021 में उन्होंने ख़ुद अपनी बायोपिक की घोषणा की थी. इस फ़िल्म का निर्देशन लव रंजन कर रहे हैं. फ़िल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में होंगे.

youtube

2- ग्रैंडमास्टर  

ये फ़िल्म 5 बार के विश्व शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की बायोपिक होगी. आनंद एल राय इसका निर्माण करेंगे. इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. आमिर ख़ान फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. पहले इस फ़िल्म में धनुष को लेने की योजना थी.

timesofindia

3- चकड़ा एक्सप्रेस

अनुष्का शर्मा स्टारर ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. इस फ़िल्म में झूलन की तरह अनुष्का भी तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी टीम की गिल्लियां बिखेरती नज़र आएंगी. झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ हैं.

indiatvnews

Upcoming Indian Sports Films

4- मैदान 

अजय देवगन स्टारर ये फ़िल्म भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. सन 1950 से 1963 तक भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे रहीम को आधुनिक भारतीय फ़ुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है.

imdb

5- शाबाश मिठू

ये फ़िल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिथाली राज की बायोपिक है. इस फ़िल्म में मिथाली का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू निभाने जा रही हैं. मिथाली राज वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं.

zeenews

6- युवराज  

ये फ़िल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक होगी. धर्मा प्रोडक्शंस ने साल 2019 में इस फ़िल्म की घोषणा की थी. करन जौहर इस में सिद्धांत चतुर्वेदी को लीड में रोल चाहते थे, लेकिन युवराज सिंह ने इसके लिए करन से ऋतिक रोशन या रणबीर कपूर को लेने की शर्त रखी है.

timesofindia

7- लाइगर  

तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा स्टारर ‘लाइगर’ फ़िल्म बॉक्सिंग पर बनी हैं. इस फ़िल्म के ज़रिए दिग्गज मुक्केबाज़ माइक टायसन भी बॉलीवुड में शुरुआत करने जा रहे हैं. ये फ़िल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी बन रही है.

janbharattimes

Upcoming Indian Sports Films

8- मिस्टर एंड मिसेज माही

धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फ़िल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी स्पोर्ट्स पर आधारित होगी. इसमें जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

filminformation

ये भी पढ़ें: साउथ के सुपरस्टार विजय हैं बॉक्स ऑफ़िस के किंग, उनकी ये 9 फ़िल्में 100 करोड़ के क्लब में हैं शामिल

9- तुलसीदास जूनियर 

संजय स्टारर ‘तुलसीदास जूनियर’ फ़िल्म स्नूकर पर आधारित है. इसमें एक युवा खिलाड़ी और उसके कोच की कहानी दिखाई गई है. संजय दत्त पूर्व स्नूकर चैंपियन और कोच की भूमिका में दिखाई देंगे.

filminformation

बताइये आप किस स्पोर्ट्स स्टार की बायोपिक (Upcoming Indian Sports Films) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल